कई कंपनियां चलाते हैं मुकेश अंबानी के होने वाले समधी वीरेन मर्चेंट, जानिए कितनी है नेटवर्थ?

भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की जुलाई में मुंबई में शादी होगी। इससे पहले एक से तीन मार्च तक जामगनर में दोनों की प्री-वेडिंग सेरेमनी आयोजित की गई जिसमें दुनियाभर की कई जानी-मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया। अंबानी परिवार की बहू बनने जा रही राधिका मर्चेंट के पिता वीरेन मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ हैं। यह देश की सबसे बड़ी दवा कंपनियों में शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एनकोर सालाना छह अरब से अधिक टैबलेट बनाती है। मुकेश अंबानी के होने वाले समधी वीरेन मर्चेंट साथ ही वह कई बड़ी कंपनियों में डायरेक्टर भी हैं। मर्चेंट परिवार का ताल्लुक गुजरात के कच्छ इलाके से है।

16 जनवरी 1967 को जन्मे वीरेन मर्चेंट का बचपन मुंबई में गुजरा। ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने अपना बिजनस शुरू किया। वीरेन मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ और वाइस चेयरमैन हैं। साथ ही वह एनकोर नेचुरल पॉलीमर प्राइवेट लिमिटेड, एनकोर बिजनस सेंटर प्राइवेट लिमिटेड, एनकोर पॉलीफ्रैक प्रॉडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, ZYG फार्मा प्राइवेट लिमिटेड, साई दर्शन बिजनस सेंटर्स प्राइवेट लिमिटेड सहित कंपनियों में डायरेक्टर भी हैं। लेकिन वह हमेशा सुर्खियों से दूर रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ करीब 750 करोड़ रुपये है। उनकी पत्नी शैला मर्चेंट की एक सफल उद्यमी हैं। वीरेन और शैला ने 2002 में एनकोर हेल्थकेयर की स्थापना की थी।

राधिका की नेटवर्थ

18 दिसंबर 1994 में जन्मी राधिका मर्चेंट न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं। न्यूयॉर्क से पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने इंडिया फर्स्ट ऑर्गेनाइजेशन में इंटर्नशिप की थी। राधिका ने एक रियल एस्टेट कंपनी Isprava में जूनियर सेल्स मैनेजर के तौर पर भी काम किया था। लेकिन कुछ समय बाद वह अपने फैमिली बिजनस से जुड़ गई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राधिका मर्चेंट आलीशान लाइफ जीती हैं। वह डिजाइनर कपड़े पहनती हैं और साथ ही उन्हें महंगे बैग्स का शौक है। राधिका मर्चेंट काफी स्टाइलिश हैं। उन्हें डांस, स्विमिंग और किताबें पढ़ने का शौक है। राधिका की नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक यह करीब 8 से 10 करोड़ रुपये है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *