मिडिल क्लास परिवारों के लिए आई Maruti Alto 800 SUV कार, कीमत सिर्फ 3.39 लाख रुपये, देखें इनके मजेदार फीचर्स
कार खरीदना हर कोई चाहता है, लेकिन कई लोग बजट की समस्या की वजह से अपना ये सपना पूरा नहीं कर पाते। जो कार बजट में आती है, कई बार उनके फीचर्स वगैराह लोगों को पसंद नहीं आते। आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने वाले हैं, जो आपके बजट में भी आयेगी और आपको इसकी विशेषताएं भी काफी पसंद आयेंगी।
ये कार Maruti Alto 800 SUV है, जो आपके बजट में भी आयेगी, क्योंकि इसकी कीमत सिर्फ 3.39 लाख है। आइये इसकी विशेषताओं के बारे में जानते हैं….
34kmpl की माइलेज
मारुति सुजुकी ने ऑल्टो 800 के BS-VI इंजन वाले वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। ये कार आपको 34kmpl की माइलेज देगी। ये कार तीन नये वेरिएंट में लॉन्च हो सकती है। इस कार के डेशबोर्ड और सीटें दोनों ड्युल टोन कलर थीम में उपलब्ध हैं। साथ ही कार में एक ब्लू टूथ से लैस स्मार्ट प्ले डॉक है, जिसके जरिये आप अपना फोन को टचस्क्रीन की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। ड्राइविंग के वक्त भी आपको फोन को कान से लगा कर बात करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
कीलेस एंट्री जैसे कई कमाल के फीचर्स
Maruti Alto 800 SUV में ड्राइवर एयरबैग, एबीएस-ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर अलर्ट सिस्टम के साथ स्पीड अलर्ट सिस्टम भी है। Maruti Alto 800 में ड्युल एयर बैग कार के टॉप वेरिंएट VXI में मिलेगा। मारुती कार के टॉप वेरिएंट में कीलेस एंट्री जैसे कई कमाल के फीचर्स हैं।
इस कार में 796 सीसी का F8D 3 सिलिंडर इंजन है, जो 69 एनएम टॉर्क के साथ 47 बीएचपी पावर जेनरेट करता है। कार में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स है और ये कार 22.05 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।
सुरक्षा मानकों में बढ़ोत्तरी
अगर आप बजट को लेकर कार लेने के लिये चिंतित हैं, तो ये आपके लिये एक बेहतरीन विकल्प है। इस कार के बीएस6 इंजन से नाइट्रोजन ऑक्साइड में 25 प्रतिशत तक की कमी आती है और इस लिहाज से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपग्रेड करने के बाद कार का बेस वेरिएंट 2.94 लाख, एलएक्सआई मॉडल 3.5 लाख में और वीएक्सआई वेरिएंट 3.72 लाख में मिलेगा। पहले ऑल्टो 800 की शुरुआती कीमत 2.67 लाख रुपये थी, जबकि नई ऑल्टो पहले के मुकाबले 22 से 28 हजार रुपये तक महंगी मिल सकती है।