MI vs RR: युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, IPL में लगाई विकटों की डबल सेंचुरी

Yuzvendra Chahal 200 IPL Wickets: इंडियन प्रीमियर 2024 में सोमवार (22 मार्च 2024) को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित मैच में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने इतिहास रच दिया है।

उन्होंने आईपीएल में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं। वे इस टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले कोई भी बॉलर इस लीग में ये कमाल नहीं कर पाया है। चहल ने आईपीएल के 153वें मैच में ये बड़ा रिकॉर्ड हासिल किया है।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जा रहे मैच में युजवेंद्र चहल 8वें ओवर में गेंदबाजी करने आए थे। उस समय मुंबई के तीन विकेट गिर गए थे और टीम परेशानी में थी। ऐसे में चहल ने ओवर की पहली दो गेंदो पर मोहम्मद नबी को छकाया वहीं बाद में तीसरी गेंद पर खुद ही शानदार कैच पकड़कर उन्हें आउट कर दिया। चहल ये विकेट पाने के बाद खुशी से झूम उठे और जमीन पर बैठकर सेलिब्रेशन किया।

 

 

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल हैं। चहल ने अब तक इस लीग में 200 विकेट झटके हैं। चहल के अलावा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ड्वेन ब्रॉवो हैं जिन्होंने कुल 183 विकेट लिए हैं। तीसरे नंबर पर 181 विकेट के साथ पीयूष चावला मौजूद हैं। वहीं टॉप 5 में 173 विकेट के साथ भुवनेश्वर और 172 विकेट के साथ अमित मिश्रा भी शामिल हैं।

(खबर अपडेट की जा रही है)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *