करोड़पति से की महिला ने शादी, अब होने वाले बेटी के लिए रखी शर्त, बोली- ‘अरबपति को ही बनाना होगा दूल्हा!’
आपको दुनिया में अलग-अलग किस्म के लोग मिलेंगे. कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें अपनी पुश्तैनी दौलत से ज्यादा रुचि अपनी पहचान और अपनी प्रॉपर्टी बनाने में होती है. वहीं कुछ ऐसे लोग भी होते हैं, जो बिना कुछ किए ही करोड़ों-अरबों में खेलना चाहते हैं. खासतौर पर सोशल मीडिया के ज़रिये आप ऐसी तमाम महिलाओं को देखेंगे, जो करोड़पतियों से शादी करके अपनी रईसी दिखाती रहती हैं.
आमतौर पर देखा जाता है कि माता-पिता जो करते हैं, वही बच्चों को भी सिखाते हैं. ऐसे में एक करोड़पति शख्स की बीवी अपने बच्चों के लिए सीधी शर्त रख रही है कि उन्हें अपने लिए अरबपति ही चुनना होगा. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटिश एनफ्लुएंसर सौदी अल नदाक ने सोशल मीडिया पर बताया है कि वो अपने बच्चों के सुखद भविष्य के लिए उन्हें कुछ सलाहें ज़रूर देगी.
‘करोड़पति हो, अरबपति चुनो’
सिर्फ पति के पैसों पर अपनी ज़िंदगी रईसी से जीने वाली सौदी का कहना है कि बच्चे सिर्फ उन्हीं को पैदा करने चाहिए, जो मेरी तरह अमीर हों. हालांकि वो ये भी बताती हैं कि उनके पास बहुत पैसा है लेकिन कम से कम बच्चों को बेहतरीन ज़िंदगी देने का पैसा न हो, तो उन्हें जन्म मत दो. इतना ही नहीं वो अपने बच्चों के लिए भी कुछ नियम सेट करके रखती हैं. उनके मुताबिक लड़की हो, तो उसे कहूंगी कि तुम खुद को अमीर मानो और शादी के लिए अपने से भी अमीर आदमी को चुनो. इससे ज़िंदगी आराम से कटेगी. अगर लड़का हो, तो उसे कहूंगी कि वो अपने पिता से पैसे बनाना सीखे और अमीरी की ज़िंदगी जिए.
खूब दिखाती है अपनी रईसी
सौदी वैसे तो ब्रिटिश नागरिक थी लेकिन उसने अपने पति जमाल से शादी करने के बाद खुद को दुबई के रंग में ढाल लिया. वो महंगे कपड़े पहनती है और महंगे बैग्स और एक्सेसरीज़ लेकर घूमती है. वो खुद पति के पैसे उड़ाती है और उसका कहना है कि बेटी को भी वो पति के पैसों पर ऐश करना सिखाएगी. इतना ही नहीं उसका कहना है कि बच्चों के मुंह से माता-पिता के बजाय पहले महंगे ब्रांड्स के नाम सुनना चाहेगी. महिला की सोच पर वीडियो देखने वाले हैरान हैं.