33 साल से लाखों लोग कर रहे थे ये एक गलती, करिश्मा कपूर ने दूर की सभी की गलतफहमी
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर 90 के दशक की क्वीन रह चुकी हैं. उनकी फिल्में, उनका काम आज भी लोगों को काफी पसंद हैं. करिश्मा ने अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है. दिग्गज एक्ट्रेस आज भी लाखों लोगों के दिलों पर राज करती हैं. करिश्मा ने एक बार फिर से एक्टिंग में वापसी की है. एक्ट्रेस इन दिनों अपनी फिल्म मर्डर मुबारक को लेकर काफी चर्चा में छाई हुई है. उनके काम की काफी तारीफ भी हो रही है.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान करिश्मा कपूर ने लोगों की सालों पुरानी एक गलतफहमी दूर की है. दरअसल नेटफ्लिकिस के ऑफिशियल पेज ने एक वीडियो शेयर किया है. जहां होस्ट करिश्मा से उनके नाम के सही उच्चारण को लेकर सवाल करते हैं. जिसपर करिश्मा कहती हैं कि उनका करिश्मा नहीं बल्कि करिज़्मा है. ये सुनकर सभी हैरान रह जाते हैं. खासतौर पर पकंज त्रिपाठी, जो कहते हैं कि उन्हें तो अभी ये पता चला है.
वहीं, सारा अली खान कहती हैं कि इतने सालों से आपने किसी को करेक्ट भी नहीं किया. जवाब में करिश्मा कहती हैं कि अब इतने साल हो गए हैं. लोग जो प्यार से बुलाएं. विजय वर्मा अपनी बात रखते हुए कहते हैं कि मुझे तो लोलो पसंद हैं हम तो लोलो ही बुलाएंगे. लेकिन हैरानी की बात ये है कि करिश्मा कपूर को लाखों लोग करिश्मा के नाम से ही जानते हैं.
इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट किए जा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, मेरी तो आधी जिंदगी निकल गई करिश्मा-करिश्मा बुलाने में. वहीं कुछ यूजर्स ये सुनने के बाद काफी शॉक्ड नजर आ रहे हैं. एक दूसरे यूजर ने लिखा, क्या? मैंने हमेशा लगा करिश्मा. एक और यूजर ने लिखा, मैं हमेशा सोचती रही करिश्मा. वाह. बता दें, करिश्मा कपूर ने साल 1991 में अपनी फिल्म प्रेम कैदी से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. तभी से लोग उन्हें करिश्मा के नाम से जानते हैं.