1 साल में पैसा डबल, कंपनियों के शेयरों में फिर लगा अपर सर्किट, भाव 50 रुपये से कम
Multibagger Penny stock: पिछले एक साल के दौरान जिन कंपनियों ने शेयर बाजार में निवेशकों को 100 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है उसमें स्विस मिलेट्री कंज्यूमर गुड्स लिमिटेड (Swiss Military Products Limited) है।
कंपनी के शेयरों में शुक्रवार को अपर सर्किट लग गया था। पेनी स्टॉक की कीमतों में इस उछाल के पीछे की वजह एक खबर है।
1.21 एकड़ जमीन खरीदी गई
कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा कि 29.53 करोड़ रुपये में 1.21 एकड़ जमीन खरीदा है। कंपनी ने कहा है कि इस जमीन पर आने वाले समय में घरेलू और इंटरनेशनल मार्केट की साधने के लिए नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाया जाएगा। कंपनी ने बताया है कि यह प्लान ‘मेक इन इंडिया’ को सपोर्ट करेगा।
तीसरे दिन लगा अपर सर्किट
शुक्रवार को खबर आने के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 5 प्रतिशत की उछाल के साथ बीएसई में 28.84 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। इससे पहले कंपनी के शेयरों में 30 अप्रैल और 2 मई को भी अपर सर्किट लग गया। बीते एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 106 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। यानी निवेशकों का पैसा इस दौरान दोगुना से अधिक हो गया है।
पिछले 6 महीने में इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 60 प्रतिशत से अधिक उछाल देखी गई है। Trendlyne के डाटा के अनुसार बीते 3 महीने में यह स्टॉक 5.8 प्रतिशत टूट गया है। कंपनी का 52 वीक हाई 32.55 रुपये और 52 वीक लो लेवल 12 रुपये प्रति शेयर है।
स्विस मिलेट्री प्रोडक्ट्स लिमिटेड लाइफ स्टाइल प्रोडक्ट्स का ट्रेडिंग और मार्केटिंग करती है। मौजूदा समय में कंपनी की मौजूदगी 180 से अधिक शहरों में ही है।