मां ने खोजा ऐसा तरीका, नवजात बेटी बन जाएगी करोड़पति! हर महीने 8 हजार खर्च कर होगा संभव, जान लीजिए तरीका
आपने एक कहावत तो सुनी होगी, चांदी के चम्मच के साथ पैदा होना. अब हर किसी की किस्मत तो ऐसी होती नहीं है, कि वो अमीर घर में जन्म ले…पर एक बात तय है, कि इंसान गरीब पैदा हो रहा है, ये उसकी किस्मत है, पर वो गरीब मरता है, ये उसकी मेहनत पर निर्भर करता है. बहुत से लोग अभाव में जन्म लेते हैं, बचपन गुजारते हैं, पर अपने दिमाग का प्रयोग कर, अमीर बन जाते हैं. एक महिला ने हाल ही में आम लोगों को ऐसी ही एक ट्रिक बताई है, जो उनके बच्चों को बड़े होते-होते करोड़पति (Mother making baby millionaire) बना देगी. वो महिला भी अपनी बेटी पर यही ट्रिक आजमा रही है और सिर्फ 8 हजार रुपये प्रति माह से वो बच्ची को उस मुकाम तब पहुंचाने वाली है!
द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार लौरा आस्कानी (Laura Askani) एक मनी कोच (Money Coach) हैं, यानी वो लोगों को आर्थिक मामलों में परामर्श देती हैं. वो कुछ ही महीनों पहले मां बनी थीं. उनका कहना है कि वो अपनी बेटी को करोड़पति बनाना चाहती हैं, जिससे उसे एक रुपये भी विनेश करने की जरूरत ना पड़े. महिला ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वीडियो के माध्यम से इस जानकारी को शेयर किया है. यूं तो ये लौरा एक विदेशी महिला हैं, और वो जिस निवेश को कर रही हैं, संभव है कि वो भारतीय लोग ना अपनाएं, पर भारतीय भी म्यूचुअल फंड्स, फिक्स्ड डिपॉजिट, यूलिप प्लान, नेशनल पेंशन स्कीम, पब्लिक प्रॉविडेंट फंड आदि जैसे निवेश के जरियों का प्रयोग कर अपने बच्चों को करोड़पति बना सकते हैं. फाइनैंस से जुड़ी जरूरी जानकारी आपको न्यूज18 हिन्दी पर आसानी से मिल जाएंगी. जिसे आप फॉलो कर सकते हैं.
ये अकाउंट खोलने की दी सलाह
अब आते हैं लौरा के तरीके पर. लौरा ने बताया कि उन्होंने पति के साथ मिलकर एक कस्टोडियल ब्रोक्रेज अकाउंट खोला है. इंवेस्टोपीडिया के अनुसार माता-पिता या परिजन बच्चे के उज्ज्वल भविष्य के लिए ये अकाउंट खोल सकते हैं. इस तरह वो बच्चों के निवेश से जुड़ी एक्टिविटी पर तब तक नजर रख सकते हैं, जब तक वो बालिग नहीं हो जाते. इस तरह बच्चों को निवेश करना भी सिखाया जाता है.