आपको सीरियल “उड़ान” तो याद ही होगा, जहां छोटी सी कलाकार चकोर का चरित्र बहुत प्रसिद्ध हुआ था। उस सीरियल में चकोर के माता-पिता ने उसे गिरवी में रखा होता है। चकोर अपने जीवन में सभी अत्याचारों से लड़ते हुए उन्हें सबक सिखाती है। चकोर जिन लोगों के पास गिरवी होती है, वहां वे जमींदारों से भी समान बढ़ जाती है और उन्हें सबक सिखा देती है। सीरियल में चकोर के किरदार को देखकर सभी लोगों ने कहा कि यह बच्ची सभी के दिल में बस गई है। क्या आप जानते हैं कि इस सीरियल में काम करने वाली चकोर का असली नाम क्या है? अब वह 16 साल की हो चुकी है और उसका रियल नाम स्पंदन चतुर्वेदी है।
इस सीरियल में काम करने के दौरान में मात्र 7-8 साल की छोटी सी बच्ची के किरदार में आई थी। उस सीरियल में आपने देखा होगा कि मेरी मासूमियत ने इतने लोगों के दिलों में अपनी अलग ही पहचान बना दी। हाल ही में मैंने अपनी कुछ बचपन की मासूमियत की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। आज भी मेरी मासूमियत वैसी ही नजर आती है। चलिए, आखिर स्पंदन की ताजगी भरी तस्वीर क्या कहती है और मेरी पुरानी तस्वीरों में कितनी मासूमियत दिखाई दे रही है, इसे देखते हैं।
स्पंदन चतुर्वेदी 25 अगस्त 2007 को मुंबई के उल्लास नगर में जन्मी थीं। इन्होंने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत बचपन से ही की थी और सीरियल में काम करना शुरू कर दिया था। सबसे पहले, स्पंदन को पुराने टीवी सीरियल “वीर की अरदास वीरा” में देखा गया था, जिसमें वह वीरा के किरदार में नजर आई थी और उससे उन्हें असली पहचान मिली।
तब जाकर स्पंदन उड़ान सीरियल में काम करने लगी और इसके बाद उनकी ज़िंदगी में अलग ही रौशनी छा गई। आजकल वह ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जिसे उन्होंने नहीं जाना हो।
स्पंदन ने टीवी सीरियल में काम करने के बाद उच्च प्रोफ़ाइल फ़िल्मों में भी अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने ओस्कर पुरस्कार प्राप्त करने वाली फ़िल्म “आर आर आर” में भी काम किया है, जिसे आपने भी देखा होगा। इस फ़िल्म में स्पंदन ने आलिया के बचपन के किरदार को निभाया था, अर्थात सीता के रोल में स्पंदन चतुर्वेदी ने अदाकारी की थी।