मुंबई लोकल ट्रेन के नीचे फंसा यात्री तो पब्लिक ने मिलकर कर दिया कमाल, दिल जीतने वाला वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर मुंबई की एक घटना खूब वायरल हो रही है। मामला लोकल ट्रेन से जुड़ा है। इस वीडियो को देखकर तमाम इंटरनेट यूजर बोल रहे हैं कि इन लोगों ने इंसानियत की मिसाल कायम की है! दरअसल नवी मुंबई के वाशी स्टेशन पर एक ऐसा हादसा हुआ कि जिसके बाद प्लेटफॉर्म पर मौजूद पब्लिक ने एकजुट होकर जो किया उसकी इंटरनेट पर खूब तारीफ हो रही है ।
रिपोर्ट्स के अनुसार, एक शख्स ट्रेन की पटरी पर गिर गया था, और फंस गया था। ऐसे में शख्स को बचाने के लिए लोगों ने मिलकर ट्रेन के कोच को धक्का लगाया और शख्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया!
इस वायरल क्लिप में हम देख सकते हैं कि प्लेटफॉर्म पर मौजूद भीड़ लोकल ट्रेन के कोच को धक्का लगा रही है। दावा किया गया कि शख्स पटरियों को क्रॉस कर रहा था कि तभी वह ट्रेन के नीचे फंस गया। यह लोकल ट्रेन पनवेल की ओर जा रही थी।
हालांकि आदमी को बचाने के लिए लोको पायलट ने ब्रेक लगा ली थी पर तब तक वह नीचे फंस गया। ऐसे में शख्स को बाहर निकालने का जब कोई रास्ता नहीं सूझा तो स्टेशन पर मौजूद पब्लिक एकजुट हो गई और कोच को धक्का लगाकर शख्स को बाहर निकालने का प्रयास करने लगी।
इस वीडियो को रेडिट यूजर्स ने पोस्ट किया था, जो अब सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है। इंटरनेट यूजर्स स्टेशन पर मौजूद पब्लिक के जज्बे की सराहना कर रहे हैं। साथ ही कुछ यूजर्स लिख रहे हैं कि इंसानियत अब भी जिंदा है।