Mutual Funds: टॉप 10 म्यूचुअल फंडों का AUM 80 फीसदी से आया नीचे, जानें क्या है कारण

म्यूचुअल फंडों के द्वारा प्रबंधित संपत्ति में भारत के टॉप-10 फंड हाउस का हिस्सा लगातार कम हो रहा है. हिस्सेदारी में कटौती के बाद भी इन म्यूचुअल फंड के पास कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में एक बड़ा हिस्सा है, मगर पिछले कुछ वक्त में इसमें कमी आई है.

बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार पिछले छह सालों के आकड़ों से यह जानकारी मिली है. वित्त वर्ष 2023-24 में तीसरी तिमाही में औसत AUM दस बड़े फंड हाउस का 38.80 लाख करोड़ रुपये का था, जो कुल AUM 49.20 लाख करोड़ रुपये का 79 फीसदी हिस्सा है. ऐसे में वित्त वर्ष 2019-20 के बाद से बड़े फंड हाउस की एसेट अंडर मैनेजमेंट में हिस्सेदारी कम हुई है. कुछ साल पहले तक बड़े फंड हाउस छोटे म्यूचुअल फंड कंपनियों में 84 फीसदी तक अपनी हिस्सेदारी होल्ड करते थे, जो पिछले कुछ सालों में लगातार घटी है.

क्यों घट रही हिस्सेदारी?

AUM में बड़े म्यूचुअल फंड हाउस की घटती हिस्सेदारी के पीछे प्रमुख कारण यह है कि देश में म्यूचुअल फंड कंपनियों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही कुल AUM में डेट फंडों की बढ़ती पार्टनरशिप भी इसके प्रमुख कारणों में से एक है. इस रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि देश में एक्टिव डेट फंड में बड़े फंड हाउस की एक बड़ी हिस्सेदारी है. एक्टिव इक्विटी AUM में बड़ी 10 म्यूचुअल फंड कंपनियों की 70 फीसदी तक हिस्सेदारी है.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *