Nasa को अंतरिक्ष में दिखा Pluto का चंद्रमा ‘चारोन’, लोग बोले- यह तो हमारे चांद जैसा, जानें डिटेल

अंतरिक्ष की हैरतंगेज तस्‍वीरें शेयर करने में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) सबसे आगे है। लाखों लोग इसके सोशल मीडिया हैंडल्‍स को सिर्फ इसीलिए फॉलो करते हैं ताकि उन्‍हें स्‍पेस से जुड़ा हरेक अपडेट मिले। अपने लेटेस्‍ट पोस्‍ट में नासा ने प्‍लूटो (Pluto) के सबसे बड़े चंद्रमा चारोन (Charon) की तस्‍वीर शेयर की है। अमे‍रिकी स्‍पेस एजेंसी का कहना है कि चारोन की दूरी प्‍लूटो से 19640 किलोमीटर है। वैज्ञानिक दोनों खगोलीय पिंडों को बौने ग्रहों के रूप में भी देखते हैं।

याद रहे कि वर्तमान में प्‍लूटो को एक बौना ग्रह माना जाता है। इसे सबसे पहले क्लाइड टॉम्बो ने खोजा था और तब सौरमंडल के 9 ग्रहों के रूप में इसे मान्‍यता मिली थी। लेकिन अब इसे कुइपर बेल्ट के सबसे बड़े मेंबर्स में से एक माना जाता है। कुइपर बेल्‍ट शब्‍द का इस्‍तेमाल हमारे सौर मंडल के बाहरी किनारों पर मौजूद बर्फीले पिंडों के इलाके के तौर पर किया जाता है। साल 2006 में प्‍लूटो से ग्रह का दर्जा छीन लिया गया था।

दिलचस्‍प यह है कि प्‍लूटो का चंद्रमा चारोन आकार में उससे आधा है और उसका सबसे बड़ा उपग्रह है। प्‍लूटो और चारोन की सतहें हमेशा एक-दूसरे को फेस करती हैं। इस घटना को पारस्परिक ज्वारीय लॉकिंग (mutual tidal locking) कहा जाता है।

नासा के सोशल पेज पर चारोन की तस्‍वीर को 5 लाख 72 हजार से ज्‍यादा लाइक्‍स अबतक मिले हैं। कुछ यूजर्स ने इस इमेज को अविश्‍वसनीय बताया। एक यूजर ने लिखा कि यही कारण है कि मैं नासा से प्यार करता हूं। अगर आप पृथ्वी को देखकर ऊब जाते हैं, तो आपके लिए नासा के पास सुदूर स्थित सुंदर चीजें हैं। एक यूजर ने लिखा कि चारोन हमारे चंद्रमा की तरह दिखता है और बहुत सुंदर है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *