NDA टॉपर अनुराग सागवान ने किया पहली कोशिश में ही पहला रैंक क्लियर, CM ने भी दी बधाई
ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी प्रतिभाशाली बच्चों की बिल्कुल भी कमी नहीं है। इस बात को हरियाणा राज्य के चरखी दादरी क्षेत्र के निवासी एनडीए टॉपर अनुराग सागवान ने पूरी तरह से साबित कर दिया। अगर आप किसी भी लक्ष्य को निर्धारित करते हुए आगे बढ़ते हैं तो आपको जीतने से कोई नहीं रोक सकता है। आज पूरे देश के लिए चरखी दादरी के पास चंदैनी गांव का अनुराग सागवान पूरे देश के लिए गर्व का विषय बन गया है। अनुराग ने राज्य में ही नहीं बल्कि देश में पहला स्थान
प्राप्त करके अपने गांव का ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। अनुराग की इस कामयाबी से गांव और पूरा क्षेत्र बहुत खुश है।
चरखी दादरी के निवासी अनुराग के पिता बहुत साल पहले ही दीवानी चले गए थे अभी फिलहाल अनुराग के पिता मानेसर में प्राइवेट कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं उनके बेटे का एक बड़ा अधिकारी बनने का सपना गुरुग्राम के स्कूल से पढ़ाई करने के बाद वह अपना घर वह इस बात को सोचकर निकले कि अपनी मेहनत के दम पर वह अपने बच्चे को कामयाब बना बेटे अनुराग ने भी अपने परिवार वालों की लक्ष्य की इस बात को कड़ी मेहनत करके और एनडीए की परीक्षा में पास ही नहीं बल्कि टाप करके दिखा दिया।
एनडीए टॉपर अनुराग सागवान
अनुराग सागवान में एनडीए की परीक्षा में पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त करके अपना ही नहीं बल्कि पूरे गांव का नाम रोशन किया है। पूरे गांव में इस बात को लेकर मिठाईयां बांटी जा रही है और लोग खुशी मना रहे हैं। अनुराग को मिली इस एनडीए टॉपर की कामयाबी से पूर्व मंत्री सतपाल सागवान ने भी कहा कि मेरे गांव का बेटा एनडीए में पास होकर प्रथम स्थान लेकर आया है। यह पूरे देश ही नहीं बल्कि उनके क्षेत्र हरियाणा के लिए भी बहुत बड़ा गर्व का विषय है।
ऑनलाइन पढ़ाई कर किया एनडीए टॉप
अनुराग के पिता ने बताया कि अनुराग साइंटिस्ट बनना चाहता था। लेकिन पहले प्रयास में ही अनुराग का एनडीए में नाम आ गया। कुछ सीखने के लिए अनुराग ने एनडीए का फॉर्म भरा था। अनुराग अपने स्तर की परीक्षा की तैयारी भी कर रहा था। अनुराग में पूरी एनडीए की पढ़ाई ऑनलाइन थी।
अनुराग की 12वीं कक्षा की पढ़ाई थी इसलिए उनका ध्यान इस पर नहीं जा रहा था। इसके बाद भी परीक्षा देने के लिए अनुराग गया और ऑल इंडिया में टॉप करके भी दिखा दिया। इससे पहले अनुराग ने आईआईएससी बेंगलुरु की भी परीक्षा देकर 25 वी रैंक हासिल किया था। अनुराग समय-समय पर स्कूल टाइम में भी अलग-अलग तरह की प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर कई तरह के कंपटीशन को भी जीता है।
वर्तमान सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी दी बधाई
अनुराग सागवान ने एनडीए की परीक्षा में टॉप करके पूरे देश का नाम रोशन किया है। इस बात की उपलब्धि के लिए खुद हरियाणा के वर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी फोन करके उसको बधाई दी है। इसके साथ में उन्होंने अनुराग के परिवार से भी बात की।
अनुराग के परिवार और अध्यापक जनों को इस सफलता का पूरा श्रेय दिया जाता है। और उन्होंने कहा कि भविष्य में अनुराग को अगर किसी भी तरह के सहयोग की आवश्यकता होगी तो हरियाणा सरकार का सहयोग उनके लिए हमेशा रहेगा।