Nothing 20 मार्च को पेश करने जा रहा कुछ नया, कार्ल पेई का कहना यह ‘इंडस्ट्री फर्स्ट’
Nothing Phone 2a लॉन्च करने के कुछ ही हफ्ते बाद Nothing के सीईओ कार्ल पेई ने कहा है कि जल्द ही कुछ नया आने वाला है। Nothing के अंदाज में पेई ने संकेत दिया कि कंपनी इस हफ्ते कुछ पेश करेगी। Nothing ने टीजर जारी करते हुए एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया। कंपनी ने तारीख बताने के अलावा इस आगामी पेशकश के बारे में कुछ भी खुलासा नहीं किया है। Nothing ने हाल ही में भारत में Phone 2a लॉन्च किया, जो कंपनी का पहला बजट स्मार्टफोन है।
Nothing के ऑफिशियल X हैंडल ने 18 मार्च को एक 10 सेकंड लंबी क्लिप पोस्ट की। स्निपेट में पेई को जूली डुआन के साथ बातचीत करते हुए दिखाया गया है, जो उसके लिंक्डइन बायो के अनुसार Nothing में एक शॉर्ट फॉर्म कंटेंट मैनेजर है। पेई ने इस शॉर्ट वीडियो को ‘एन इंडस्ट्री फर्स्ट’ कैप्शन दिया। बातचीत के हिस्से के तौर पर डुआन को पेई से पूछते हुए सुना जा सकता है कि “तो मुझे लगता है कि यह इंडस्ट्री में पहली बार है। आपको क्या लगता है अन्य कंपनियों ने पहले ऐसा क्यों नहीं किया?” डुआन को जवाब देते हुए Nothing के चीफ बस इतना कहते हैं कि Well, it’s uh…” जिसके बाद स्क्रीन ब्लैक आउट हो जाती है। टीजर के अनुसार, इसकी घोषणा 20 मार्च को होगी।
बीते 24 घंटों में पोस्ट को 1,30,000 से ज्यादा बार देखा गया है। इस पोस्ट के अंदर कमेंट सेक्शन सभी प्रकार के अनुमानों से भरा हुआ है। नथिंग टीम ने घोषणा के लिए किसी खास समय की जानकारी नहीं दी है। Nothing कल किसी नई ऐप या सॉफ्टवेयर की घोषणा कर सकता है।