न पापा, न मम्मी, न किसी रिश्तेदार ने, इस शख्स को जिसने दिलवाई कार नाम सुनेंगे तो हैरान रह जाएंगे
हिंदुस्तान में जब किसी को कोई कार बाइक घर वाले दिलवाते हैं. खास तौर पर मां-बाप तब उस बाइक पर लड़के लड़कियां मां-बाप के प्यार को दिखाने के लिए उस पर लिखवा देते हैं माॅम्स गिफ्ट, डेड्स गिफ्ट. लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. जिस पर एक अलग ही नाम लिखा हुआ है और नाम ऐसा लिखा हुआ है. जो शायद आपने अब तक कभी भी नहीं देखा होगा. काफी लोग इस शख्स की तारीफ भी कर रहे हैं इतनी ईमानदारी दिखाने के लिए.
भैंस ने दिलवाई कार
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में शख्स अपनी कार के अंदर से बाहर का वीडियो बना रहा होता है. तभी उस वीडियो में एक कार नजर आती है. कार का नंबर एमपी 09 से शुरू होता है. जो कि मध्य प्रदेश के इंदौर जिले का नंबर है. इस कार में जो देखने वाली बात है. वह है इस कार के पीछे की साइड लिखी हुई एक बात. कार के पीछे की साइड लिखा हुआ है ‘भैंस कि देन’.
यानी शख्स ये बता रहा है कि भैंस की वजह से उसे ये कार मिली है. अब भैंस का दूध बेचकर ये कार ली गई है या भैंस बेचकर इस पर लोग खूब कमेंट कर रहे है. इंस्टाग्राम पर यह वीडियो @sspsaddampatel नाम के यूजर ने अपलोड किया है. इसे अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
लोग कर रहे हैं तरह-तरह के कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर लोग काफी कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने मजाकिया लहजे में कमेंट करते हुए लिखा, ‘भैंस बेचके या दूध बेच के खरीदी है.’ एक और यूजर ने कमेंट किया है ‘अच्छे विचारों के साथ भाई का बहुत-बहुत सम्मान करता हूं.’ एक और यूजर ने कमेंट किया है ‘मैं भी भैंस लूंगा और दूध बेचकर बाइक खरीदूंगा.’ तो वहीं एक और यूजर ने लिखा है भैंस बेचने के बाद मैं भी कर पर यही लिखवाऊंगा.’