कभी एक दूसरे की बोली नहीं समझते थे अब समझते हैं इशारे, 2023 में बैडमिंटन की सुपरस्टार जोड़ी

साल 2023 में जून का महीना था. खेलों के केंद्र में इंडोनेशिया ओपन छाया हुआ था. बैडमिंटन के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत की दावेदारी पेश कर रहे थे – Satwik Sairaj Renkireddy और Chirag Shetty. 23 साल के Satwik Sairaj Renkireddy आंध्र प्रदेश से आते हैं. और 26 साल के Chirag Shetty मुंबई से. कोर्ट में दोनों का साथ कोई बहुत पुराना नहीं है लेकिन आज की तारीख में ये जोड़ी सुपरहिट हो चुकी है. 2023 में इस सुपरहिट जोड़ी की सबसे बड़ी कामयाबी रही इंडोनेशिया ओपन की खिताबी जीत. सेमीफाइनल में भारतीय जोड़ी ने साउथ कोरिया के कांन मिन और सियो सेउंग को तीन गेम में 17-21, 21-19, 21- 18 से हराकर खिताबी मुकाबले यानी फाइनल में एंट्री की थी. ये भी अपने आप में एक इतिहास ही था. इंडोनेशिया ओपन में पहली बार कोई भारतीय जोड़ी फाइनल में पहुंची थी.

फाइनल में Satwik Sairaj Renkireddy और Chirag Shetty का मुकाबला वर्ल्ड चैंपियन मलेशिया के आरोन और यिक की जोड़ी से था. भारतीय फैंस के साथ-साथ Satwik Sairaj Renkireddy और Chirag Shetty की जोड़ी का भी डर इसलिए और बढ़ा हुआ था क्योंकि मलेशिया की इस जोड़ी के खिलाफ उन्हें 7 बार हार का सामना करना पड़ा था. यानी माना जा रहा था कि Satwik Sairaj Renkireddy और Chirag Shetty का एक बार फिर कड़ा इम्तिहान होगा. लड़ाई बहुत जबरदस्त होगी. भारतीय फैंस की साँसें अटकी हुई थीं. लेकिन Satwik Sairaj Renkireddy और Chirag Shetty के दिमाग़ में कुछ और ही चल रहा था. उन्हें पता था कि साख की लड़ाई में उनके पास खोने को कुछ नहीं था जबकि पाने के लिए बहुत कुछ.

हार का डर निकाला तो रच दिया इतिहास

सात्विक और चिराग भी इतिहास रचने के इरादे से ही कोर्ट में उतरे थे. हार का डर उन्होंने दिमाग से निकाल दिया था. ये रणनीति काम आई. उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन मलेशिया के आरोन और यिक की जोड़ी को सीधे गेम में 21- 17, 21-18 से हरा दिया. एशियाई चैंपियन भारतीय जोड़ी ने 43 मिनट में वर्ल्ड चैंपियंस को हार का स्वाद चखा दिया. पूरे मुकाबले में सात्विक और चिराग हावी रहे. उन्होंने मलेशिया की चुनौती को वापसी का कोई मौका नहीं दिया. इतिहास रचा जा चुका था. सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने 41 साल में पहली बार भारत को सुपर 1000 इवेंट में खिताबी जीत दिलाई थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *