1 जनवरी 2023 से लागू होने जा रहा RTO का नया नियम, 33 सालों के बाद हो रहा बड़ा बदलाव, नहीं जानोगे तो होगा नुकसान
साल 2023 को शुरू होने में अब बस हफ्ते भर का समय बचा है। सभी नेय साल की तैयारियों में और एक नये तरीके से अपना जीवन शुरू करने की तैयारियों में लग चुके हैं। कोई अपने बच्चों के लिये स्कूल खोज रहा है, कोई नया घर या काम खोज रहा है, तो कोई नये साल में कहां घूमने जाना है, इसकी प्लानिंग कर रहा है, लेकिन इस सब के बीच आप कहीं एक अहम चीज का ध्यान रखना तो नहीं भूल रहे।
जी हां, एक ऐसी चीज, जिसका अगर आपने ध्यान नहीं रखा, तो आपको इसका काफी पछतावा हो सकता है। दरअसल, आपके साथ साथ आरटीओ भी नये साल की तैयारी में काफी पहले से लगा हुआ है। सेंट्रल गवर्मेंट और रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (आरटीओ) ने मिल कर नये साल 2023 के लिये कुछ नये नियम बनाये हैं, जिनका अगर आपने ध्यान नहीं रखा और आपसे कोई चूक हो गयी, तो आपको अफसोस जरूर होगा।
नए साल से शुरू होने वाले इन नियमों का आपके जीवन पर तत्काल प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे में समस्याओं से बचने के लिए, आपके लिए इन नियमों के बारे में जागरूक होना आवश्यक है। सरकार और आरटीओ के द्वारा बनाये गये इन नियमों को आगामी 1 जनवरी 2023 से लागू किया जा रहा है। ये नियम अगले पांच सालों तक कार्रवाई में रहेंगे। अगर आपके पास या आपके परिवार में किसी के पास बाइक, स्कूटी, कार या अन्य कोई वाहन है, तो आपके लिये इन नियमों को जानना काफी जरूरी है। आइये जानते हैं इन नियमों के बारे में
ड्राइविंग लाइसेंस के लिये नहीं करनी पड़ेगी जद्दोजहद
अक्सर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की बात आती है, तो लोग इसका नाम सुन कर ही झुंझला जाते हैं, क्योंकि इस कार्य में अब तक काफी समय नष्ट होता आ रहा है। पहले ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिये लोगों को घंटो आरटीओ के बाहर लाइनों में खड़ा रहना पड़ता था और ड्राइविंग टेस्ट भी देना होता था, जिसमें काफी समय लग जाता था। गर्मी या बरसात के दिनों में ये काम और भी मुश्किल लगता था, लेकिन ब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब आपको ज्यादा इंतजार नही करना पड़ेगा।
नहीं देना पड़ेगा ड्राइविंग टेस्ट
केंद्रीय सड़क और मोटरमार्ग मंत्रालय द्वारा बनाये गए इस नियम के मुताबिक अगर आपने अपने राज्य से मान्यता प्राप्त किसी ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर से ट्रेनिंग पास कर ली है, तो लाइसेंस बनवाने के लिये आरटीओ के लिये ड्राइविंग टेस्ट देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
हमेशा साथ रखें जरूरी कागजात
इसके साथ ही आरटीओ के नियमों के अनुसार लापरवाही करने वालों के साथ सख्ती बरती जा सकती है। इससे बचने के लिये हमेशा अपने पास लाइसेंस, पंजीकरण और वाहन बीमा के कागजात रखें, जब आप वाहन चला रहे हों। अब आईटी और इलेक्ट्रॉनिक निगरानी की मदद से भारत की सड़कों पर वाहन चलाने वाले लोगों और नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी। कई मुख्य सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिये गये हैं।