न्यूजीलैंड की महिला सांसद का दमदार भाषण वायरल, सुनकर आप भी करेंगे तारीफ

न्यूजीलैंड की महिला सांसद का दमदार भाषण वायरल, सुनकर आप भी करेंगे तारीफ

किसी भी देश का नेता अपने भाषणों के लिए जाना जाता है. जहां ये जनता से जुड़ी बातें सदन में रखते हैं. ये भाषण कई बार ऐसे होते हैं, जिन्हें जनता ना सिर्फ पसंद करती है बल्कि जमकर एक-दूसरे के साथ शेयर भी करती है. फिलहाल, एक ऐसे ही नेता का भाषण खूब सुर्खियों में है. अगर आप सोच रहे हैं कि यह नेता कोई भारतीय है तो आप बिल्कुल गलत हैं. क्योंकि, यहां बात न्यूजीलैंड की सबसे कम उम्र की सांसद हाना-राविती माईपी-क्लार्क की हो रही है.

वायरल हो रहा ये वीडियो दिसंबर 2023 का है. इसमें 21 साल की हाना अपने मतदाताओं से एक वादा करते हुए कह रही है कि मैं आपकी भलाई के लिए मर भी सकती हूं लेकिन मैं आपके लिए फिलहाल जिंदा रहना चाहती हूं और आपकी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही हूं. अपने इस बयान के दौरान वह कई बार भावुक हो जाती हैं. अपने स्पीच में उन्होंने कहा कि ‘संसद में आने से पहले मुझे कुछ सलाह दी गई थी कि मैं किसी भी बात को व्यक्तिगत रूप से न लूं… ठीक है, मैं इस सदन में कही गई हर बात को व्यक्तिगत रूप से लेने के अलावा कुछ नहीं कर सकती.’

यहां देखिए वीडियो

 

हाना अक्टूबर 2023 में हौराकी-वाइकाटो सीट से सांसद चुनी गईं थी. उनकी ये जीत कई मायनों में खास है क्योंकि उन्होंने न्यूजीलैंड की सबसे सीनियर और सम्मानित सांसदों में से एक नानैया महुता को चुनाव में हराया था और जनता का विश्वास जीता. हाना माओरी समुदाय से आती हैं और सांसद बनने से पहले ही न्यूजीलैंड के मूल समुदायों के अधिकारों के लिए आवाज उठाती रही है. न्यूजीलैंड हैराल्ड के मुताबिक उनके दादा तैतिमु माईपी माओरी कार्यकर्ता समूह नगा तमातोआ के सदस्य हैं.

बता दें कि इस वीडियो को एक्स पर @Enezator नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर इस पर महिला की सांसद की तारीफ कर रहे हैं.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *