उत्तर भारत में कोहरे का कहर, पहलगाम सबसे ठंडा, दिल्ली-NCR में आज भी छाई रहेगी धुंध

उत्तर भारत में शीतलहर के बढ़ते प्रकोप के बीच कोहरे ने कहर मचाना शुरू कर दिया है. घने कोहरे की वजह से जन जीवन अस्तव्यस्त है. हवाई और रेल यातायात प्रभावित हो रहा है. सड़कों पर दृश्यता 50 मीटर से कम रही. उधर लगातार पारा गिरने की वजह से लोगों को शीतलहर का अहसास हुआ. कश्मीर के पहलगाम में पारा शून्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस माइनस रहा. वहीं दिल्ली-NCR समेत उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में भी ठंड रही. कोहरे की वजह से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में पहुंच गया.

दिल्ली-NCR में ठंड ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. बुधवार सुबह लोगों को इसका अहसास हो गया. सूरज के दर्शन सुबह 11 बजे के बाद हुए. शाम को भी छह बजे से सड़कों पर कोहरे का प्रभाव दिखने लगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक गुरुवार को भी यही हालात रहेंगे. खासतौर से राष्ट्रीय राजधानी में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. यह बुधवार के न्यूनतम तापमान 7.8 से गिरकर छह तक पहुंच सकता है. इस बीच, बुधवार शाम चार बजे 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 380 दर्ज किया गया.

कोहरे से हवाई यात्रा प्रभावित, जयपुर भेजे चार विमान

दिल्ली-NCR में छाए घने कोहरे से कई उड़ाने प्रभावित हुईं. इसके अलावा रेल सेवाओं पर भी असर पड़ा. कई यात्रियों ने अपनी नाराज़गी जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. सोनू चौरसिया नामक एक यात्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि उसकी निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन से जबलपुर जाने वाली ट्रेन संख्या 12192 आठ घंटे देरी से चल रही है. एक अन्य यात्री पुनित सचान ने कहा, ‘ट्रेन संख्या 14252 (श्रमशक्ति एक्सप्रेस) नौ घंटे की देरी से चल रही है, जिससे 6.5 घंटे की यात्रा काफी असुविधा में बदल गई है, खासकर बच्चों वाले यात्रियों के लिए जिनके पास अब पानी भी नहीं है. इसके अलावा दिल्ली हवाई अड्डे से चार उड़ानों को जयपुर भेजा गया. अधिकारियों ने बताया कि सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे के बीच चार उड़ानों को जयपुर भेजा गया. इनमें स्पाइस जेट एयरलाइन के तीन और एयर इंडिया का एक विमान शामिल है.

कश्मीर में जनजीवन अस्तव्यस्त

कश्मीर घाटी में भीषण ठंड बुधवार को भी जारी रही. श्रीनगर में घना कोहरा रहा. यहां पिछले कई साल बाद इस तरह का कोहरा होने की बात कही जा रही है. प्रशासन की ओर से परिवहन विभाग के अधिकारियों को परामर्श भी जारी किया गया है. श्रीनगर का तापमान शून्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस माइनस दर्ज किया गया. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. अधिकारियों के मुताबिक, कश्मीर घाटी में पहलगाम सबसे ठंडा स्थान रहा. बारामूला जिले के गुलमर्ग में तापमान शून्य से 2.8 डिग्री कोकेरनाग में पारा शून्य से 2.2 डिग्री नीचे और कुपवाड़ा में शून्य से 4.2 डिग्री नीचे दर्ज किया गया.

पंजाब-हरियाणा में भी छाया रहा कोहरा

पंजाब और हरियाणा में सर्दी का दौर जारी रहने के बीच मंगलवार सुबह दोनों राज्यों के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा. मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह कई स्थानों पर कोहरे के कारण दृश्यता घट गयी. उन्होंने बताया कि पंजाब के अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, हलवारा, बठिंडा एवं फरीदकोट में तथा हरियाणा के करनाल, हिसार, अंबाला और सिरसा में घना कोहरा छाया रहा. इस बीच, हरियाणा के हिसार में न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस तथा रोहतक में 8.4 डिग्री सेल्सियस रहा. फतेहादाबाद में पारा 6.9 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया. पंजाब के पठानकोट, बठिंडा, फरीदकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, लुधियाना और पटियाला में न्यूनतम तापमान क्रमश: 6.5 डिग्री सेल्सियस, 6.4 डिग्री सेल्सियस, 7.5 डिग्री सेल्सियस, 7 डिग्री सेल्सियस, 8.2 डिग्री सेल्सियस , 7.2 डिग्री सेल्सियस और 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *