Nothing Phone 2a आज भारत में 12GB रैम, 50MP कैमरा के साथ होगा पेश, ऐसे देखें लॉन्च इवेंट लाइव

Nothing Phone 2a आज भारत में लॉन्च होने जा रहा है जो कि कंपनी एक अफॉर्डेबल स्मार्टफोन के तौर पर पेश करने जा रही है। फोन के बारे में पिछले कई दिनों से लीक्स सामने आ रहे हैं। नथिंग फोन के बारे में कंपनी काफी कुछ पहले ही बता चुकी है जिसमें इसके डिजाइन, डिस्प्ले डिटेल भी शामिल हैं। फोन के साथ नेकबैंड प्रो और CMF बड्स को भी लॉन्च किया जाएगा। फोन का लॉन्च इवेंट आप लाइव भी देख सकते हैं जिसकी जानकारी हम आपको दे रहे हैं।

Nothing Phone 2a: How to Watch Live Stream

Nothing Phone 2a आज यानी 5 मार्च को भारत में लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी दिल्ली में होने जा रहे इवेंट में इसे लॉन्च करेगी जो कि शाम 5 बजे से शुरू होगा। कंपनी की वेबसाइट पर इसका लॉन्च इवेंट लाइव देखा जा सकता है जिसका लिंक हम आपको यहां उपलब्ध करवा रहे हैं-

Nothing Phone 2a Expected Price in India, Sale Date

Nothing Phone 2a की कीमत अधिकारिक रूप से अभी नहीं बताई गई है। लेकिन लीक्स की मानें तो फोन 25 हजार रुपये के लगभग कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। Flipkart पर इसके लिए माइक्रोसाइट भी लाइव हो चुकी है। चंद घंटों में सामने होगा कि इसकी सेल कब से शुरू होगी।

Design and Display

इस फोन में 6.7 इंच FHD+ OLED डिस्प्ले बताया गया है। जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। Nothing Phone 2a में ट्रांसपेरेंट रियर पैनल देखने को मिलेगा जो कि शुरु से ही ब्रैंड का ट्रेंड रहा है। रियर में डुअल कैमरा होगा जिसमें चारों तरफ LED मॉड्यूल होगा। फ्रंट में पंचहोल कटआउट दिया जाएगा जिसके अंदर सेल्फी कैमरा मौजूद होगा। वॉल्यूम बटन लेफ्ट साइड में दिए गए हैं जबकि पावर बटन राइट स्पाइन पर मौजूद होगा। फोन के ब्लैक और व्हाइट कलर्स में आने की बात कही गई है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *