अब सिर्फ 19 रुपये में मिलेगा 90 दिनों की वैधता, इस कंपनी ने Airtel-Jio-Vi के छुड़ाए पसीने

BSNL is giving 90 days validity for Rs 19

टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान्स की बढ़ती कीमतों से ग्राहक काफी परेशान रहते हैं और कई बार सिम कार्ड ही चेंज करवा लेते हैं। ऐसे में अपने ग्राहकों का भरोसा बनाये रखने के लिये ये कंपनियां समय समय पर नये नये ऑफर्स लाती रहती हैं, जिसमें कम कीमत में ज्यादा वैलीडिटी जैसे प्लान्स। हाल ही में भारतीय टेलिकॉम कंपनी BSNL ने भी अपने यूजर्स को बेहतर सर्विस देने के मकसद से एक ऐसा ही प्लान जारी किया है, जिसके लिये ग्राहकों को सिर्फ 19 रूपये में 90 दिनों की वैधता वाला प्लान मिलेगा।

19 रूपये में 90 दिनों की वैलीडिटी

BSNL के इस ऑफर के सामने अन्य कंपनियां जैसे Airtel, Jio, Vi की कोशिशें भी फीकी पड़ती नजर आ रही हैं। BSNL के इस प्लान की कीमत सिर्फ 19 रुपये है। अगर आप BSNL के यूजर हैं, तो आपको 19 रूपये का ये रिचार्ज करवाने पर 90 दिनों की वैलीडिटी मिलेगी। इस प्लान से आप हर नेटवर्क पर कॉल कर सकते हैं, जिसके लिये आपको 20 मिनट का समय मिलेगा। हालांकि, इस प्लान को आपको 30 दिनों में खत्म करना होगा, वरना ये लैप्स हो जाएंगे। एक और खास बात ये है कि ये विशेष प्लान केवल नॉर्थ-ईस्ट सर्कल के लिए उपलब्ध है।

दूसरी कंपनियां दे रही ये ऑफर्स

बात करें, अन्य कंपनियों की तो जीओ ने भी 15 रूपये का एक प्लान जारी किया है, जिसमें  1 जीबी डाटा मिलता है और जब ये 1 जीबी  डाटा खत्म हो जायेगा, तो यूजर को 64Kbps की स्पीड दी जाएगी। Airtel के भी एक प्लान की कीमत सिर्फ 19 रुपये है, लेकिन ये सिर्फ 1 दिन ही चलेगा। इस एक दिन में कॉलिंग भी नहीं मिलेगी। सिर्फ 1 जीबी डाटा दिया जायेगा और फिर 50 पैसे प्रति एमबी की दर से चार्ज देना होगा।

बात करें Vi की, तो इसके एक प्लान की कीमत भी 19 रुपये है, जिसकी वैलीडिटी भी एयरटेल की तरह 1 दिन की है। इसमें यूजर्स को 1 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इन कंपनियों के प्लान्स को देंखें, तो बीएसएनएल का 19 रूपये वाला प्लान काफी फायदेमंद लग रहा है और संभावना है कि ये ग्राहकों को अपनी ओर खींचेगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *