NZ vs AFG: अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर रचा इतिहास, राशिद खान ने T20 वर्ल्ड कप में बनाया रिकॉर्ड

अफगानिस्तान की टीम अपने T20 वर्ल्ड कप 2024 के अभियान का आगाज इतने धमाकेदार अंदाज में करेगी, इस बारे में शायद ही किसी ने सोचा था. पहले मैच में युगांडा पर उसकी बड़ी जीत तो समझ आती है. लेकिन, अब न्यूजीलैंड पर सनसनीखेज जीत से इतिहास रचते हुए उसने सबको चौंका दिया है. अफगानिस्तान ने इतिहास रचा क्योंकि उसने न्यूजीलैंड को T20 क्रिकेट में पहली बार हराया. इतना ही नहीं वो कीवी टीम को T20 वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी हार रसीद करने वाली टीम भी बन गई है.
गयाना में खेले मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट पर 159 रन बनाए. अफगानिस्तान के लिए उसके दोनों ओपनर, खासकर रहमानुल्लाह गुरबाज ने एक बार फिर से बेजोड़ पारी खेली. गुरबाज ने 80 रन बनाते हुए जादरान के साथ मिलकर 103 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की. ओपनिंग जोड़ी के बीच हुई शतकीय साझेदारी की बदौलत अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 160 रन का लक्ष्य दिया. मगर कीवी टीम सिर्फ 75 रन पर ऑलआउट हो गई. अफगानिस्तान की गेंदबाजी के आगे न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का इतना बुरा हाल दिखा कि वो पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सके. सिर्फ 15.2 ओवरों में ही उनकी कहानी का अंत हो गया.
T20 WC में न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी हार
न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान के खिलाफ 84 रन से हार का सामना करना पड़ा. ये T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में उसकी अब तक की सबसे बड़ी हार है. न्यूजीलैंड की इस हालत के पीछे अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान का बड़ा रोल रहा, जिन्होंने अपनी टीम को फ्रंट से लीड किया. राशिद खान की गेंदों का न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था, ये उनके मैच में गेंदबाजी के आंकड़े को देख भी समझ आता है.
कप्तान राशिद खान ने बनाया रिकॉर्ड
राशिद ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जो कि T20 वर्ल्ड कप में किसी कप्तान का सबसे बेस्ट फीगर है. वहीं वो T20 वर्ल्ड कप में 4 विकेट चटकाने वाले डैनियल विटोरी और जीशान मकसूद के साथ तीसरे कप्तान हैं.
न्यूजीलैंड का हाल भी पाकिस्तान जैसा
अफगानिस्तान से हार के बाद न्यूजीलैंड की हालत अब ठीक वैसी ही हो गई है, जो USA से हारने के बाद पाकिस्तान की हुई है. इन दोनों ही बड़ी टीमों को अपने-अपने ग्रुप में अब सिर्फ बाकी मैच जीतने नहीं होंगे बल्कि उनमें रनरेट का भी ख्याल रखना होगा. ऐसा कर ही दोनों अपने सुपर-8 में पहुंचने के मिशन को अंजाम दे पाएंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *