अब जग गया है हिंदू …कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता जाएगा राम मंदिर; CM सरमा का शशि थरूर पर पटलवार
राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में जाने और इसके बाद लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने इस पर तगड़ा पलटवार किया है. सीएम सरमा ने कहा है कि अब हिंदू जग गया है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता राम मंदिर का दर्शन करने जाएगा.
असम के मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि शशि थरूर जो कह रहे हैं तो उन्हें सोचना चाहिए कि उनके नेताओं ने जो काम नहीं किया वो काम मोदी जी को करना पड़ रहा है तो अब उनको दिक्कत क्यों हो रही है? आज जब मोदी जी ने ये काम किया तो श्रेय किसको मिलेगा? शशि थरूर को पहले ही कांग्रेस नेताओं से ये काम करवा लेना था.
ठीक हुआ 500 साल का इतिहास
सीएम सरमा ने आगे कहा कि आपने कानून पास किया कि वो विवादित स्थान पर पूजन नहीं कर सकते. मोदी जी विकास के बल पर चुनाव लड़ते हैं और जीतते हैं. देश में इतना विकास हो रहा है वो शशि थरूर जी को क्यों नहीं दिखता. भारत वर्ल्ड का पांचवां बड़ा इकोनॉमी बन गया है. लेकिन आस्था-आस्था होता है. असम के सीएम ने कहा कि भारत में हिंदुओं के पेट में भोजन नहीं जाता था कि जहां राम जी का जन्म हुआ वहां बाबरी मस्जिद है. अब देश के लोग चैन ले पा रहे हैं कि 500 साल का इतिहास ठीक हुआ.
अब जग गया है हिंदू …
उन्होंने आगे कहा कि राशिद अल्वी कहते हैं, नाम क्यों बदला अयोध्या का? अरे भाई अयोध्या नाम हजारों साल से था. उसको तो बाबर की वजह से नाम बदला गया. अब उसका ऑरिजनल नाम मिल गया है तो कांग्रेस और राशिद अल्वी को दिक्कत क्या है? सीएम सरमा ने कहा है कि अब हिंदू जग गया है. 100/150 साल बाद जब उनकी पार्टी कभी आए तो नाम बदलने की कोशिश कीजिएगा.
थरूर ने क्या कहा था?
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए शशि थरूर ने कहा था कि राम मंदिर के आयोजन में जाना या न जाना किसी की व्यक्तिगत राय हो सकती है, इसके आधार पर किसी को हिंदू-विरोधी कहना सही नहीं है. राम मंदिर न जाने का मतलब हिंदू विरोधी होना नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मंदिर कोई राजनीतिक रंगमंच का मंच नहीं है. इसके अलावा कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कर कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी राम मंदिर और अबू धाबी में हिंदू मंदिर के उद्घाटन के तुरंत बाद लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान किया जाएगा.