₹4000 सस्ता मिल रहा है 16GB RAM वाला OnePlus का धाकड़ फोन! मिलती है गजब बैटरी
वनप्लस 12R कंपनी का लेटेस्ट फोन है और आज इस फोन को फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल दोपहर 12 बजे अमेज़न पर शुरू होगी. सेल में ग्राहकों को ये फोन 38,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है.
खास बात ये है कि इस फोन पर एक्सचेंज बोनस डिस्काउंट पाया जा सकता है. एक्सचेंज ऑफर के तहत इस फोन को 4000 रुपये की छूट पर घर लाया जा सकता है. इसके अलावा अगर आप वनप्लस.इन से शॉपिंग करते हैं और ICICI बैंक कार्ड से शॉपिंग करते हैं तो 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. आइए जानते हैं कैसे हैं इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशंस…
कीमत की बात करें तो वनप्लस 12R के 8GB रैम/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹39,999 और 16GB रैम/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹45,999 रखी गई है. ग्राहक इस फोन को कूल ब्लू और आयरन ग्रे कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो लेटेस्ट वनप्लस 12R में 6.78-इंच का AMOLED ProXDR डिस्प्ले दिया गया है, जो कि LTPO4.0 के सपोर्ट के साथ आता है. इसका मतलब ये है कि ऐप चलने के हिसाब से स्मार्टफोन 1-120Hz तक रिफ्रेश रेट पर काम कर सकता है.