Optical Illusion: आइला, गाजर के खेत में एक अंगूठी भी है, आपको दिखी क्या?
ऑप्टिकल इल्यूजन पहेली की ‘दुनिया’ में दोस्तों आपका एक बार फिर से वेलकम है. उम्मीद है आपको हमारे ब्रेनटीजर पसंद आ रहे होंगे. ये वो छवियां हैं, जो मनोरंजक होने के साथ-साथ आपके अवलोकन कौशल और संज्ञानात्मक कौशल को टेस्ट करती हैं. हालांकि, इल्यूजन का तड़का लगा होने से आपकी आंखें और दिमाग चकमा खा जाते हैं. फिर आपको वही चीजें समझ में आती हैं, जो मायावी तस्वीर आपको देखने के लिए मजबूर करती है. क्या आप आज की चुनौती के लिए तैयार हैं.
आज हम जो ब्रेनटीजर लेकर हाजिर हुए हैं, उसमें आपको गाजर का खेत नजर आ रहा होगा. जहां कई खरगोश किसान की गैरमौजूदगी में मजे से गाजर का लुत्फ उठा रहे हैं. लेकिन नॉर्मल सी दिखाई देने वाली इस तस्वीर में कहीं एक सोने की अंगूठी भी छिपी हुई है, जिसे आपको 10 सेकंड के भीतर ढूंढना है. वैसे, तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि बाज जैसी आंखों वाला ही उस अंगूठी को ढूंढ सकता है. अगर आपको लगता है कि आप तेज नजरों के बादशाह हैं, तो आप इस चुनौती को स्वीकार कर सकते हैं.
क्या आपको नजर आई अंगूठी?
अब ऊपर दी गई तस्वीर को ध्यान से देखें और हर डिटेल की बारीकी से जांच करके बताएं कि वो अंगूठी कहां है. अगर आपने उसे ढूंढ निकाला, तो समझ लीजिए कि आप जीनियस हैं. वहीं, जिन लोगों को अंगूठी अब तक नजर नहीं आई, वो आर्टिकल के आखिर में जवाबी तस्वीर देख सकते हैं.
इस दिशा में किए गए अध्ययन से पता चलता है कि अगर आप इस तरह की फोटो पहेलियों के लिए समय निकालते हैं, तो आपका आईक्यू लेवल तो दुरुस्त होता ही है, साथ ही आत्मविश्वास भी बढ़ता है. ऐसी तस्वीरें की गुत्थी सुलझाने से न सिर्फ दिमाग शार्प होता है, बल्कि घोड़े की माफिक तेज दौड़ने भी लगता है. दिमागी कसरत के लिए ऑप्टिकल इल्यूजन और ब्रेनटीजर एक बेहद मनोरंजक और शानदार विकल्प है.
अगर आपको भी ऑप्टिकल इल्यूजन सॉल्व करने में काफी आनंद आता है, तो हमारी वेबसाइट पर रोजाना पधारें. आपको यहां एक से एक दिलचस्प ब्रेनटीजर देखने को मिलेंगे. आप चाहें, तो उन्हें दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर उन्हें चुनौती भी दे सकते हैं. मिलते हैं फिर से एक नए ऑप्टिकल इल्यूजन के साथ. उम्मीद है आप एन्जॉय कर रहे होंगे.