Zomato से खाना मंगाना हो जाएगा महंगा, प्लेटफॉर्म चार्ज 25% बढ़ाकर किया पांच रुपये प्रति ऑर्डर

Zomato Platform Charges: जोमैटो से खाना मंगाना अब महंगा पड़ेगा, क्योंकि जोमैटो ने प्लेटफॉर्म चार्ज 25 फीसदी बढ़ाकर पांच रुपये प्रति ऑर्डर कर दिया है. ज़ोमैटो ने पिछले साल अगस्त में दो रुपये का प्लेटफ़ॉर्म पर चार्ज लेना शुरू किया था और बाद में इसे बढ़ाकर तीन रुपये कर दिया था.

 

नए साल की पूर्व संध्या पर रिकॉर्ड खाद्य ऑर्डरों से उत्साहित होकर उसने जनवरी में प्रमुख बाजारों में अपने अनिवार्य प्लेटफ़ॉर्म शुल्क को तीन रुपये प्रति ऑर्डर से बढ़ाकर चार रुपये कर दिया.

नया प्लेटफ़ॉर्म शुल्क ज़ोमैटो गोल्ड सहित सभी ग्राहकों पर लगाया गया है.

इस बीच, कंपनी ने अपनी इंटर-सिटी फूड डिलीवरी सेवा इंटरसिटी लीजेंड्स को निलंबित कर दिया है.

ज़ोमैटो ऐप पर ‘लीजेंड्स’ टैब पर संदेश लिखा आ रहा है, “सुधार चल रहा है. कृपया बने रहें क्योंकि हम जल्द ही आपकी सेवा में वापस आएंगे.”

बता दें, पिछले हफ्ते, ज़ोमैटो को 11.81 करोड़ रुपये की वस्तु एवं सेवा कर (GST) डिमांड और पेनाल्टी का ऑर्डर मिला. इसमें जुलाई 2017-मार्च 2021 की अवधि के लिए 5.9 करोड़ रुपये की जीएसटी डिमांड और 5.9 करोड़ रुपये का जुर्माना शामिल है.

ज़ोमैटो ने स्टॉक एक्सचेंज नियामक फाइलिंग में कहा, “कंपनी को जुलाई 2017 से मार्च 2021 की अवधि के लिए गुरुग्राम स्थित केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर के एडिशनल कमिश्नर की ओर से एक आदेश प्राप्त हुआ है, जिसमें 5,90,94,889 रुपये के जुर्माने के साथ 5,90,94,889 की जीएसटी मांग की गई है.”

इस महीने की शुरुआत में, जोमैटो ने कहा था कि उसे 2018 में जीएसटी के 4.2 करोड़ रुपये के शॉर्ट पेमेंट पर दिल्ली और कर्नाटक के टैक्स अधिकारियों से नोटिस मिला है.

कंपनी ने कहा था कि वह टैक्स डिमांड नोटिस के खिलाफ अपील करेगी.

गौरतलब है कि पिछले वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में जोमैटो ने 125 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जिसमें पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 390 करोड़ रुपये का सुधार है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *