300 साल से लोगों को हैरानी में डाले हुए है ये चट्टान, सतह पर हैं अजीब आकृतियां, क्या कभी सुलझ पाएगा रहस्य?
एक रहस्यमयी चट्टान, जिसे डाइटन रॉक के नाम से जाना जाता है. जिसकी सतह पर अजीब आकृतियां बनी हुई हैं, जो 300 से अधिक सालों से लोगों को हैरानी में डाले हुए हैं. ये आकृतियां पेट्रोग्लिफ हैं, जिनको बनाने के लिए सीधी रेखाओं और जियोमेट्रीकल आकृतियों का इस्तेमाल किया जाता है. आखिर चट्टान पर ये अजीब निशान किसने बनाए, उनका क्या मतलब है, क्या उनमें कोई सीक्रेट मैसेज छिपा हुआ है और क्या कभी इस चट्टान का रहस्य सुलझ पाएगा.
कहां स्थित है ये चट्टान?: amusingplanet.com की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के राज्य मैसाचुसेट्स के बर्कले टाउन में एक म्यूजियम है, जिसमें यह चट्टान रखी हुई है. इस चट्टान को यहां की टॉनटन नदी के तल से निकाला गया था, जो 1963 में यहां स्थापित किया गया था. चट्टान का नाम ‘डाइटन’ उस शहर के नाम पर रखा गया है, जहां यह पाया गया था. चट्टान की सतह पर बनी हुई आकृतियों 17वीं शताब्दी से विद्वानों हैरान कर रही हैं, लेकिन आजतक उनका सटीक मतलब कोई नहीं जान सका है.
आकार में कैसी है ये चट्टान?
डाइटन रॉक ग्रे-ब्राउन क्रिस्टलीय बलुआ पत्थर से बना है, जो लगभग 5 फीट ऊंचा, 9.5 फीट चौड़ा और 11 फीट लंबा है. इस शिलाखंड के छड किनारों में से एक पर पेट्रेग्लिफ आकृतियां बनी हुई हैं. इसका वजन करीब 40 टन बताया जाता है.
डाइटन रॉक का रहस्य इसकी सतह पर बनी हुई पेट्रोग्लिफ्स आकृतियां है. उन्हें किसने और क्यों बनाया, इस पर सालों से विवाद रहा है. इन आकृतियों का रहस्य कई एक्सपर्ट्स ने सुलझाने की कोशिश की, लेकिन पूरी तरह से किसी को सफलता हाथ नहीं लगी.
हालांकि, पेट्रोग्लिफ्स की उत्पत्ति के बारे में कई थ्योरीज भी सामने आई हैं. 19वीं सदी में डेनिश इतिहासकार कार्ल क्रिश्चियन रफ़न का मानना है कि नक्काशी वाइकिंग्स द्वारा बनाई गई थी. वहीं, 20वीं सदी की शुरुआत में ब्राउन यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञान के प्रोफेसर एडमंड डेलाबैरे का मानना था कि इन नक्काशियों का कनेक्शन पुर्तगाल से है.