Infinix Note 40 और Note 40 Pro 4G स्मार्टफोन लॉन्च, 108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी समेत कई खूबियां
Infinix Note 40 स्मार्टफोन सीरीज का ग्लोबल लॉन्च हो गया है। मलयेशिया में हुए लॉन्च में कंपनी ने Infinix Note 40, Infinix Note 40 pro, Infinix Note 40 pro 5G और Infinix Note 40 pro+ 5G डिवाइसेज पेश की हैं। सभी स्मार्टफोन्स में एकजैसा डिजाइन है, जिसके साथ Halo एआई लाइटनिंग इफेक्ट मिलता है। एमोलेड डिस्प्ले से इन फोन्स को पैक किया गया है और 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप है। ये फोन 8 जीबी तक रैम ऑफर करते हैं। बैटरी 5 हजार एमएएच है, जो मैक्सिमम 70 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Infinix Note 40 Series Price
Infinix Note 40 की कीमत 199 डॉलर से शुरू होती है। Infinix Note 40 pro एक 4जी डिवाइस है, जिसके दाम 259 डॉलर से शुरू होते हैं। बाकी वेरिएंट्स के प्राइस अभी सामने नहीं आए हैं। इन फोन्स को ग्लोबली 19 मार्च से लिया जा सकेगा।
Infinix Note 40 Series features
इस सीरीज में लॉन्च हुए Infinix Note 40 और Note 40 Pro स्मार्टफोन्स के बारे में अबतक जानकारी सामने आई है। Infinix Note 40 और Note 40 Pro 4G में 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। यह फुल एचडी प्लस रेजॉलूशन ऑफर करता है और पीक ब्राइटनैस 1300 निट्स है और 120 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है।
Infinix Note 40 में फ्लैट डिस्प्ले है, जबकि Note 40 Pro में कर्व्ड ऐज डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की खूबियों के साथ आता है। दोनों फोन्स में फ्लैट फ्रेम दिया गया है। स्क्वॉयर कैमरा मॉड्यूल इन फोन्स में है।