|

Maruti की इन 2 कारों की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, खरीदारों को लगा तगड़ा झटका

मारुति सुजुकी की कार इंडिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला कार है और पॉपुलर भी तो दोस्तो अगर आप कार खरीदने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए है , क्यो की देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने कुछ मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. तो अगर आप इन गाड़ियों को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो देर न करें वरना आपको ज्यादा चुकाना पड़ सकता है.

बढ़ी हुईं कीमतें 

मारुति सुजुकी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ये नई कीमतें 10 अप्रैल 2024 से लागू हो चुकी हैं. तो अगर आप गाड़ी खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो जल्दी शोरूम जाएं और नई कीमतों के बारे में पता करें. नहीं तो आपको ज्यादा पैसा देना पड़ सकता है।

किन गाड़ियों की कीमतें बढ़ीं 

कंपनी ने अभी सिर्फ कुछ चुनिंदा मॉडलों की ही कीमतों में बढ़ोतरी की है. इसमें लोकप्रिय हैचबैक स्विफ्ट में (Swift) ₹25,000
और कुछ ग्रैंड विटारा (Grand Vitara)₹19,000 तक बढ़ोतरी हुवा हैं. ये सिर्फ अनुमानित बढ़ोत्तरी है. असल कीमत के लिए नज़दीकी मारुति सुजुकी शोरूम से संपर्क करें.

कीमत बढ़ाने की वजह 

आपको जानकारी करदें की मारुति सुजुकी ने बढ़ती लागत को कीमत बढ़ाने का मुख्य कारण बताया है. कंपनी के मुताबिक, पिछले कुछ समय में मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट और कच्चे माल की कीमतो में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी बढ़ते हुए खर्च को संतुलित करने के लिए कंपनी को गाड़ियों की कीमतें बढ़ानी पड़ी हैं.

शेयर बाजार में असर 

मारुति सुजुकी द्वारा कीमत बढ़ाने की खबर के बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट भी दर्ज की गई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी का शेयर करीब 1.25 फीसदी नीचे करीब ₹12683 पर कारोबार कर रहा है.

आपको बता दे की कंपनी ने गाड़ियों की कीमतें बढ़ाई हैं, लेकिन मार्च 2024 में मारुति सुजुकी की बिक्री में 10 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है. कंपनी ने कुल 1.87 लाख पैसेंजर गाड़ियां बेची हैं, जो कि पिछले साल के 1.70 लाख से ज्यादा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *