शिकार को दबोचे पेड़ पर लगातार 12 घंटे तक झूलता दिखा अजगर, नजारा देखते ही लोगों के छूटे पसीने
सांप को देखकर ही लोगों की हालत पतली हो जाती है. यूं तो इसकी कई प्रजातियां धरती पर पाई जाती है, लेकिन जब बात अजगर की होती है तो अच्छे-अच्छे पीछे खड़े हो जाते हैं. सांप की इस प्रजाति में भले ही जहर नहीं होता, लेकिन बावजूद इसके ये खूंखार शिकारी है जो ना सिर्फ जानवरों बल्कि इंसान को भी जिंदा निगल जाने का दम रखता है. सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा एक भयानक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर पब्लिक दंग रह गई.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक अजगर पोसम को पकड़कर पेड़ से लटका हुआ नजर आ रहा है. ऐसा लग रहा है मानों वो अपने शिकार को लेकर पेड़ से उल्टा झूल रहा है. हैरान करने वाली बात यह है कि यह अजगर 12 घंटे तक यूं ही पेड़ से लटका रहा.
यहां देखिए वीडियो
इस क्लिप को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे अजगर ने पहले इस जीव का शिकार किया और अब उसे ऊपर ले जाने की जाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन वो अपनी इस कोशिश में कामयाब नहीं हो पाता. आलम तो ये हो गया है कि भार और दांतों पर नीचे की ओर दबाव के कारण सांप अपने कब्जे को छोड़ने में भी सक्ष्म नहीं है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर Stuart McKenzie नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘ यह चौंकाने वाला है! स्टु के घर के पास एक कार्पेट पायथन पेड़ से लटका हुआ है और इसने अपने मुंह में पॉस्सम को दबोच रखा है और उसकी ये हालत लगभग 12 घंटे से बनी हुई है. अपने शिकार को जकड़े ऐसे ही लटका रहा! पागलपन! खबर लिखे जाने तक इसे 11 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं.