Ram Bhajan Viral Video: फ्लाइट में ढोलक लेकर चढ़ा शख्स, उड़ान के दौरान शुरू किया राम भजन, वीडियो वायरल होने बाद शुरू हो गई बहस

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ यात्री फ्लाइट में बैठकर भजन गा रहे हैं। ये वीडियो ‘इंडिगो’ का बताया जा रहा है, जिसके बाद एयरलाइंस की जमकर आलोचना की जा रही है। लोगों ने एयरलाइंस के उड़ान के दौरान लोगों को गाने-बजाने की इजाजत देने पर सवाल उठाए हैं।‘एक्स’ पर ‘चंपक भूमिया’ (@CBhoomia ) नामक एक शख्स ने 6 फरवरी को एक वीडियो शेयर किया था। उसने लिखा है- इंडिगो पर ‘मिड-एयर’ भजनों के साथ आपकी टाइमलाइन को आशीर्वाद।

वायरल क्लिप में एक व्यक्ति ढोलक अपनी गोद में रखकर बजाता हुआ दिख रहा है और उसके आसपास कई यात्री ‘रघुपति राघव राजा राम’ भजन गाते हुए नजर आ रहे हैं। अन्य लोग भी अपने मोबाइल से इसका वीडियो भी बना रहे हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स को यात्रियों की ये हरकत बिल्कुल पसंद नहीं आई है और वीडियो वायरल होने के बाद इंडिगो एयरलाइंस सवालों के घेरे में आ गई है। इसे अभी तक आठ हजार से भी ज्यादा लोगों ने देखा है और कमेंट सेक्शन में लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, ‘हाई क्लास फ्लाइट के टिकट का पैसा दें और मुंबई लोकल ट्रेन में यात्रा करने का अनुभव प्राप्त करें।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘यह उपद्रव क्या है, और इंडिगो ने इसकी अनुमति कैसे दी?’ एक तीसरे ने पोस्ट किया, ‘इंडिगो इसकी अनुमति कैसे है? और आपने किसी को हवा में ढोलक और ड्रम बजाने की अनुमति कैसे दे दी है? क्या आप समझते हैं कि यह अन्य यात्रियों के लिए कितना जोखिम भरा है?’ चौथे शख्स ने लिखा, ‘यह स्वीकार्य नहीं है। हर कोई यात्रा के लिए भुगतान करता है और आराम और नींद का हकदार है। इंडिगो को इसे अनदेखा नहीं करना चाहिए।’एक शख्स ने तो यात्रियों के खिलाए कार्रवाई करने तक की मांग कर डाली। उसने ‘उड्डयन मंत्री’ ज्योतिरादित्य सिंधिया और इंडिगो को टैग करते हुए लिखा, ‘कृपया इन दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें। मेरा मतलब तत्काल है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *