Ram Mandir: राम मंदिर में दान देने के लिए जबरदस्त उत्साह, BBPS के जरिए मिल रहा दान हर 2 घंटे हो रहा दोगुना

अयोध्या में भगवान श्रीराम भव्य और दिव्य मंदिर (Ram Mandir) में विराजमान हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मौजूदगी में अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में सोमवार (22 जनवरी) को श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न हुई. वहीं, राम मंदिर निर्माण के लिए देश-दुनिया से दान आए हैं. रविवार (21 जनवरी) को राम मंदिर के लिए जबरदस्त डोनेशन किया गया. दरअसल, भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के जरिए अयोध्या राम मंदिर के लिए होने वाला योगदान 21 जनवरी को हर दो घंटे में दोगुना होता दिखा.

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के निर्माण के लिए दान प्रति घंटे दोगुना हो रहा है. इसी तरह यूपीआई के जरिए किए जाने वाले दान की मात्रा और राशि दोनों में हर कुछ घंटों में दोगुनी हो रही है. बता दें कि हाल ही में भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के लिए डोनोशन की सुविधा लाइव हुई है.

क्या है बीबीपीएस

भारत बिल पेमेंट सिस्टम बिल पेमेंट की इंटीग्रेटेड सिस्टम है, जो ग्राहकों को ऑनलाइन बिल पेमेंट सर्विस देती है. यह बिल पेमेंट के लिए एक इंटरऑपरेबल प्लेटफॉर्म है. यह सिस्टम नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई के अंतर्गत काम करता है.

इन तीन बैंक अकाउंट के जरिए भी दे सकते हैं दान

भारतीय स्टेट बैंक

अकाउंट नेम : श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्रअकाउंट नंबर : 39161495808आईएफएससी कोड : SBIN0002510ब्रांच: नया घाट, अयोध्या, यूपीयूपीआई आईडी : shriramjanmbhoomi@sbi

बैंक ऑफ बड़ौदा

अकाउंट नेम : श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्रअकाउंट नंबर : 05820100021211आईएफएससी कोड: BARB0AYODHYब्रांच नेम : नया घाट, अयोध्या, यूपी

पंजाब नेशनल बैंक

अकाउंट नेम: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्रअकाउंट नंबर : 3865000100139999आईएफएससी कोड: PUNB0386500ब्रांच नेम : नया घाट, अयोध्या, यूपी

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *