|

Ram Navami 2024: राम नवमी पर पढ़ें श्रीराम के मोटिवेशनल कोट्स, हर हाल में मिलेगी सफलता

Ram Navami 2024 Motivational Quotes: राम नवमी 17 अप्रैल 2024 को मनाई जाएगी. भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है. तुलसीदास जी ने रामचरितमानस में श्रीराम और उनके चरित्र का बेहद सुंदर वर्णन किया है.

 

अगर कोई व्यक्ति उनके श्रीराम के मूल्यों, विचारों को अपने जीवन में उतार लें तो कलियुग में भी अपना जीवन सुख, समृद्धि, सम्मान पूर्वक व्यतीत कर सकता है. सफलता उसके कदम चूमती है. यहां जानिए रामायण की ऐसी खास बातें, जो जीवनभर हमारे काम आ सकती हैं.

राम जी की प्रेरणादायक बातें

लक्ष्य बड़ा हो तो छोटी सफलता में न उलझें – बड़ा लक्ष्य हासिल करना हो तो छोटी-छोटी सफलताओं पर उत्सव मनाने में उलझना नहीं चाहिए, लगातार आगे बढ़ते रहने से ही काम पूरा होता है. श्रीराम ने बाली को मारकर सुग्रीव को राजा बना दिया, इसके बाद सुग्रीव अपनी जीत का उत्सव मनाने लगे और श्रीराम से किया सीता जी की खोज करने का वादा भूल गए. लक्ष्मण जी के क्रोध करने पर उन्हें अपनी भूल का एहसास हुआ.

धैर्य ही सफलता की कुंजी है – आज की भागदौड़ में व्यक्ति चुटकियों में सफलता पाना चाहता है लेकिन शॉटकर्ट से मिली कामयाबी की उम्र ज्यादा लंबी नहीं होती. भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण जी तीनों ने ही 14 साल के वनवास में भी संयम के साथ समय व्यतीत किया. ये सीख है कि विषम परिस्थिति में जो व्यक्ति धैर्य रखता है. वह मुश्किल घड़ी में भी कभी घबराता नहीं और अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेता है.

एकता में ही शक्ति – माता सीता के हरण के बाद राम जी ने कभी आत्मविश्वास नहीं खोया उन्होंने वानर सेना, सुग्रीव और हनुमान जी के सहयोग से समुद्र पर सेतु का निर्माण किया और सीता जी को वापस ले आए. इससे सीख मिलती है कि यदि योजना बनाकर एकता के साथ काम किया जाए तो कठिन से कठिन टारगेट भी पूरा किया जा सकता है. इसलिए सबको साथ लेकर चलें, अहम का भाव न रखें.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *