RCB Qualification Scenario: आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में कैसे पहुंच सकती है आरसीबी, जानें समीकरण

RCB Qualification scenario: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 30वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सनराइजर्स हैदराबाद ने 25 रनों से मात दे दी। ये आईपीएल की सबसे पॉपुलर टीमों में से एक बेंगलुरु की इस सीजन की लगातार 5वीं और कुल छठी हार थी।

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 287 रन बनाए, जो फ्रेंचाइजी टी20 क्रिकेट इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर था। जवाब में आरसीबी ने 262 रन बनाए और लक्ष्य का पीछा करते हुए 250 से ऊपर का स्कोर बनाने वाली आईपीएल की पहली टीम बन गई, लेकिन यह अभी भी पर्याप्त नहीं था और टीम को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद टीम की प्लेऑफ की उम्मीदें कम होती नजर आ रही है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अब तक खेले गए 7 आईपीएल मैचों में से 6 में हार का सामना करना पड़ा है। वुमेंस प्रीमियर लीग जीतने के बाद पुरुष टीम ने काफी आत्मविश्वास के साथ अपने कैंपेन को शुरू किया था लेकिन अब ये पटरी से उतरता नजर आ रहा है। टीम फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे स्थान पर मौजूद है। ऐसे में उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कम नजर आ रही है लेकिन अब भी टीम चाहे तो टॉप-4 टीमों में शुमार हो सकती है।

आरसीबी कैसे कर सकती है क्वालिफाई? (RCB IPL 2024 Playoff Qualification Scenario)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की प्वाइंट्स टेबल में भले ही आरसीबी आखिरी स्थान पर हो लेकिन उसकी उम्मीदें अभी तक खत्म नहीं हुई है। आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीम के पास 16 अंक होना बेहद जरूरी है। आरसीबी ने 7 में से केवल एक मैच जीता है ऐसे में उनके खाते में केवल 2 अंक है। अगर टीम अपने बचे हुए 7 मैच जीत जाती है तो वे आसानी से इसके लिए क्वालिफाई कर सकते हैं। टीम अगर एक मैच हार भी जाती है तो भी उसके पास 14 अंकों पर प्लेऑफ में पहुंचने का मौका होगा। लेकिन इसके लिए उसे अपनी नेट रनरेट अच्छी करनी होगी और दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। रिकॉर्ड के लिए बता दें कि आईपीएल में जब भी 8 से ज्यादा टीमों ने भाग लिया है तब कोई भी टीम 16 से कम अंकों पर क्वालिफाई नहीं कर पाई है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *