Recession in UK-Japan: ब्रिटेन-जापान मंदी की चपेट में… इन 18 देशों में भी आहट, भारत की बल्ले-बल्ले!

दुनिया पर क्या एक बार फिर से मंदी (Global Recession) का खतरा मंडरा रहा है? ये सवाल इसलिए उठने लगा है क्योंकि हाल ही में जापान और ब्रिटेन जैसे बड़ी इकोनॉमी मंदी में आ गई हैं. जीडीपी में गिरावट की वजह से Japan को बड़ा नुकसान हुआ है और उससे दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का तमगा तक छिन गया है. लेकिन UK-Japan को बड़ी इकोनॉमी होने के चलते चर्चा में है, जबकि दुनिया के अन्य 18 देशों में भी मंदी का खतरा बढ़ गया है.

जापान-ब्रिटेन की मंदी सुर्खियों में

दुनिया के कई हिस्सों पर तकनीकी मंदी का डर मंडरा रहा है. इंडिया टुडे पर छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, जापान और ब्रिटेन सितंबर-दिसंबर तिमाही 2023 के दौरान तकनीकी मंदी में आ गए, क्योंकि दोनों ही देशों की GDP में लगातार दो तिमाही गिरावट जारी रही. ये दोनों देश बड़ी इकोनॉमी हैं, तो इनमें मंदी सुर्खियों में है, लेकिन दुनिया के कई ऐसे हिस्से भी हैं, जहां मंदी ने आहट दे दी है. इनमें से दो देश तो जापान और ब्रिटेन की तरह ही मंदी में जा चुके हैं.

आयरलैंड और फिनलैंड लिस्ट में आए  

Recession में आए ब्रिटेन और जापान के साथ ही आयरलैंड (Ireland) और फिनलैंड (Finland) भी चौथी तिमाही के दौरान मंदी की जद में आ गए हैं. एक ओर जहां सितंबर तिमाही में जापान की इकोनॉमी (Japan GDP) में 3.3 फीसदी की गिरावट आई थी, तो वहीं दिसंबर तिमाही में गिरावट की दर 0.4 फीसदी रही. इसके अलावा UK GDP सितंबर तिमाही में 0.1 फीसदी और दिसंबर तिमाही में 0.3 फीसदी तक सिकुड़ी है. वहीं इस लिस्ट में जुड़े नए नामों के आंकड़े देखें, तो आयरलैंड ने तिमाही-दर-तिमाही सकल घरेलू उत्पाद में Q3 में 0.7 फीसदी और Q4 में 1.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की है. वहीं दूसरी ओर फिनलैंड की जीडीपी में इसी अवधि में क्रमश: 0.4 फीसदी और 0.9 फीसदी की गिरावट आई.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *