याद कर रहा है ये खूबसूरत आइलैंड, रहना-खाना सब फ्री, और साथ में देगा 1.5 करोड़ रुपए भी, बस मान लेना ये शर्त
दुनियाभर में ऐसे कई खूबसूरत आइलैंड बसे हुए हैं, जहां लोग या तो अकेले या फिर फैमिली के साथ या फिर पार्टनर के साथ प्लान करते हैं। वेकेशन मनाने के लिए हम और आप लाखों रुपए भी खर्च कर देते हैं। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि एक ऐसा आइलैंड भी है, जो लोगों को डेढ़ करोड़ रुपए दे रहा है, तब आप क्या कहेंगे? जी हां, एक आइलैंड ऐसा है जहां लोगों को वहां रहने के लिए 1.5 करोड़ रुपए भी दिए जा रहे हैं। बढ़िया बात तो ये है इसी में उन्हें रहना-खाना सब फ्री दिया जा रहा है, है ना बढ़िया बात?
लेकिन आपको इसी बीच एक शर्त भी माननी पड़ेगी, जी हां,सारी सुविधाओं को लेने के लिए कुछ शर्तें तो पूरी करनी पड़ेंगी। और अगर आप इस कंडीशन में फिट बैठते हैं, तो आपका स्वागत जोरदार तरीके से किया जाएगा।
एक रिपोर्ट के अनुसार, उइस्ट और बेनबेकुला (Uist And Benbecula) नाम का ये आइलैंड स्कॉटलैंड के पश्चिमी तट पर बसा है। अभी यहां केवल 40 लोग ही रहते हैं, लेकिन आने वाली गर्मियों में इस आइलैंड पर कई टूरिस्ट पहुंचने की संभावना है। इसे देखते हुए यहां के प्रशासन ने कुछ पोस्ट निकाली है। पहली पोस्ट एक जनरल प्रैक्टिशियन मतलब डॉक्टर की है। लेकिन उसके लिए सुविधा की बात बताई गई है, वो असल में काफी अलग और अनोखी है।
एनएचएस वेस्टर्न आइल्स की ओर से निकाली भर्ती में कहा है कि डॉक्टरों को 1 करोड़ रुपए साल की सैलरी दी जाएगी। जो ब्रिटेन के डॉक्टरों से करीबन 40 फीसदी अधिक है। 8 लाख रुपए ट्रांसफर एलाउंस, 1.3 लाख रुपए वर्किंग अलाउंस और 11 लाख रुपए गोल्डन अलाउंस अलग से मिलेंगे। यहां के हिसाब से ये ज्यादा सैलरी होगी। सब कुछ कुल मिलाकर डॉक्टर को करीबन 1.5 करोड़ रुपए मिलेंगे। यही नहीं, हफ्ते में केवल 40 घंटे ही काम करना पड़ेगा।