घी की मात्र 4 बूंदो से करें चेहरे के खिंचाव को दूर, साथ में होगी ये तीन परेशानी भी दूर
मौसम इन दिनों बहुत तेजी से बदल रहा है अभी सर्दियों का मौसम खत्म हुआ कि नहीं गर्मी शुरू हो गई है और ऐसे में कभी ठंडी कभी गर्म हवा लोगों को बहुत परेशान कर रही है। मौसम का असर लोगों की सेहत को भी खराब कर रहा है। गर्मियों के मौसम में चेहरे पर ड्राइनेस की समस्या बढ़ जाती है। और चेहरे की स्किन निकलने लग जाती है इस तरह से बदलते हुए मौसम में चेहरे का खास ख्याल रखना भी बहुत जरूरी है।
पार्लर में जाकर किसी भी तरह के महंगे ट्रीटमेंट को भी हर कोई नहीं करवा सकता है ऐसे में आप घर पर बैठकर ही कुछ ऐसे घरेलू देश के नुस्खे हैं जिनसे आप अपने स्क्रीन की पूरी देखभाल कर सकते हो बदलते मौसम के लिए अपनी स्किन की देखभाल करने के लिए घी का इस्तेमाल करना भी बहुत फायदेमंद होता है घी के अंदर anti-aging एंटीबैक्टीरियल और मोशुराइजर के गुण पाए जाते हैं। ऐसे में आप घी की मसाज करके अपने चेहरे का ख्याल रख सकते हैं।
घी के अंदर मौजूद पोषक तत्व स्किन को बहुत मुलायम बनाकर रखते हैं और चेहरे की सभी गंदगी को दूर करते हैं। घी मे ओमेगा 3, फैटी एसिड, विटामिन ए, डी, भरपूर मात्रा में पाया जाता है। जो कि आपकी त्वचा की बहुत की पूरी देखभाल करता है। इसके अलावा भी स्कीन में ऐसी तीन बीमारियां हैं जिनको भी दूर करता है। अब वह कौन-कौन सी बीमारियां हैं आइए जानते हैं…
चेहरे की ड्राइनेस दूर करना
आप अपनी स्कीन का खास ख्याल रखने के लिए चेहरे पर तीन से चार बूंदी की लगाकर मसाज कर सकते हैं। ऐसा अगर आप करते हैं तो आपके चेहरे के ड्राइनेस दूर होगी। घी में एंटी ऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं। जो की स्कीन में एक खास निखार लेकर आते हैं।
झुर्रियां दूर करना
गर्मियों के मौसम में चेहरे पर दाग धब्बे झुर्रियां ज्यादा नजर आती हैं। ऐसे में घी का प्रयोग इन सब के लिए लाभकारी होता है। घी के अंदर विटामिन ए की मात्रा होती है। जो कि चेहरे की झुर्रियों को दूर करने में मदद करती हैं। चेहरे की झुर्रियों को अगर दूर करना है तो घी से मसाज करना शुरू कर दे।
पिंपल्स व डार्क सर्कल दूर करना
घी के अंदर नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो कि चेहरे पर मौजूद डार्क सर्कल को दूर करता है स्किन में जुड़ी हुई हर समस्या का समाधान घी से हो जाता है। घी चेहरे पर मौजूद काले धब्बे और आंखों के नीचे काले घेरे को भी दूर करता है।
घी का इस्तेमाल
अगर आप घी का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसके लिए एक चम्मच बेसन में घी डालकर लगाएं। इससे आपके चेहरे की झुर्रियां दूर होंगी। बेसन, हल्दी, नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले। फिर उसको चेहरे पर लगाएं 15 मिनट के बाद में अपना चेहरा धो लें। यह फेस पैक आपके चेहरे की झुर्रियों को कम करेगा।