प्रतिभा सिंह को हिमाचल अध्यक्ष पद से हटाएं, लोकसभा चुनाव लड़ाएं, कांग्रेस की रिपोर्ट के बड़े खुलासे

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस संगठन-सरकार और विधायकों में हुए विवाद को लेकर पर्यवेक्षकों ने कांग्रेस आलाकमान को रिपोर्ट तो सौंप दी थी पर अब उसको लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, रिपोर्ट में सुखविंदर सिंह सुक्खू को राज्यसभा चुनाव से पहले पार्टी और विधायकों के हालात से बेखबर बताया गया है.

राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी की हार और सरकार-संगठन के बीच विवाद के लिए प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को जिम्मेदार बताया गया है. साथ ही, विक्रमादित्य सिंह को पार्टी का अनुशासन तोड़ने वाला नेता बताया गया है.

भविष्य में भी सुक्खू पर संदेह!

रिपोर्ट में बीजेपी की ओर से बागी विधायकों को प्रलोभन देने के भी आरोप हैं. रिपोर्ट में कहा गया कि सुखविंदर सिंह सुक्खू अनुमान नहीं लगा सके कि राज्यसभा चुनाव के दौरान मतदान में इस तरह की क्रॉस वोटिंग होगी. रिपोर्ट में यहां तक कहा गया है कि पूरा सरकारी तंत्र होने के बावजूद इस तरह से सीएम का बगावत को लेकर बेखबर होना स्वीकार नहीं किया जा सकता.

रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘सीएम अपने विधायकों को भी जोड़कर नहीं रख सके. भविष्य में अगर पार्टी में बगावत हुई तो सुक्खू उसे रोक पाएंगे इसकी भी संभावना कम है.’ हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से प्रतिभा सिंह को हटाने की सिफारिश भी इस रिपोर्ट में की गई है और प्रतिभा सिंह को लोकसभा चुनाव में उतारने की सलाह भी दी गई है.

BJP दोनों चुनाव साथ कराना चाहती थी

विक्रमादित्य सिंह को लेकर रिपोर्ट में कहा गया कि संकट के समय उन्होंने पार्टी के अनुशासन को तोड़ा और भविष्य में भी उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता. रिपोर्ट में सुझाव दिए गए हैं कि सरकार को अस्थिर होने से बचाने के लिए आचार संहिता लागू होने से पहले 12 असंतुष्ट विधायकों को कॉर्पोरेशन व अन्य पद बांटे जाएं क्योंकि नाराज विधायकों का एक धड़ा अभी भी एकमत नहीं है.

रिपोर्ट में कहा गया कि बीजेपी पूरे प्रकरण के दौरान सरकार गिराकर लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव साथ-साथ करवाना चाहती थी इसलिए फिलहाल मुख्यमंत्री बदलना सही नहीं होगा. रिपोर्ट में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रदेश समन्वय समिति बनाए जाने की बात की है. साथ ही, दो सदस्य कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से बताने का सुझाव है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *