RIL AGM: एजीएम के दिन कैसा होता है रिलायंस के शेयर का हाल, ये है 10 साल का हिसाब
दोपहर 2 बजे देश की सबसे बड़ी कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने 35 लाख शेयर होल्डर्स को संबोधित करेंगे. इस एजीएम में वैसे कई ऐलान हो सकते हैं. मुमकिन है कि अंबानी इस मौके पर रिटेल और जियो के आईपीओ की डेट को अनाउंस कर दें. अगर बात कंपनी के शेयरों की करें तो पिछले साल के एजीम से अब तक कंपनी के शेयरों में 22 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है. अगर बात सिर्फ एजीएम वाले दिन की करें तो बीते 10 बरस में कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड खास नहीं रहा है. साल 2020 से लेकर 2023 तक यानी लगातार 4 सालों से कंपनी के शेयरों में खासकर एजीएम वाले दिन गिरावट देखने को मिली है.
बीते 10 बरस की बात करें तो कंपनी के शेयरों में 7 साल एजीम के दिन गिरावट देखने को मिली है. जोकि अपने आप में काफी अचंभे की बात है. खास बात तो ये है कि बीते 15 बरस में कंपनी के शेयरों में सबसे ज्यादा इजाफा साल 2019 के एजीम के दौरान देखने को मिला, जब कंपनी के शेयरों में करीब 10 फीसदी की तेजी देखने को मिली. आइए जरा इतिहास के पन्नों को पलटते हैं और देखते हैं कि साल 2014 से लेकर 2023 तक कंपनी शेयरों में एजीएम के दिन किस तरह की परफॉर्मेंस देखने को मिली है.
बीते 10 साल में एजीएम के दिन कंपनी के शेयरों का परफॉर्मेंस
18 जून 2014 को कंपनी के शेयर में 2.12 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी और कंपनी का शेयर 528.37 रुपए पर आ गया था.
12 जून 2015 को कंपनी के शेयर में 1.36 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी और कंपनी का शेयर 440.38 रुपए पर आ गया था.
1 सितंबर 2016 को कंपनी के शेयर में 2.73 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी और कंपनी का शेयर 509.72 रुपए पर आ गया था.
21 जुलाई 2017 को कंपनी के शेयर में 3.76 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी और कंपनी का शेयर 785.62 रुपए पर आ गया था.
5 जुलाई 2018 को कंपनी के शेयर में 2.53 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी और कंपनी का शेयर 955.9 रुपए पर आ गया था.
12 अगस्त 2019 को कंपनी के शेयर में 9.72 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी और कंपनी का शेयर 1,262.6 रुपए पर आ गया था.
15 जुलाई 2020 को कंपनी के शेयर में 3.71 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी और कंपनी का शेयर 1,845.6 रुपए पर आ गया था.
24 जून 2021 को कंपनी के शेयर में 2.35 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी और कंपनी का शेयर 2153.35 रुपए पर आ गया था.
29 अगस्त 2022 को कंपनी के शेयर में 0.84 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी और कंपनी का शेयर 2,596.80 रुपए पर आ गया था.
28 अगस्त 2023 को कंपनी के शेयर में 1.11 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी और कंपनी का शेयर 2442.55 रुपए पर आ गया था.
20 लाख करोड़ की इकलौती कंपनी
मौजूदा समय में रिलायंस इंडस्ट्रीज 20 लाख करोड़ के मार्केट कैप वाली देश की इकलौती कंपनी है. बीते एक साल में कंपनी के शेयर में 22 फीसदी का इजाफा देखने को मिल चुका है. जिससे कंपनी के मार्केट कैप में 3.50 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हो चुका है. सीएलएसए के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 3300 रुपए पर आ सकता. वहीं मोर्गन स्टानले की रिपोर्ट भी कुछ इसी तरह की प्रिडिक्शन कर रही है. जानकारों के अनुसार इस बार देखना दिलचस्प होगा कि बीते चार साल का शेयरों में गिरावट का ट्रेंड टूटता है या फिर गिरावट देखने को मिलती है.