Small Business Ideas 2023: दो महीनों में हो जायेगी 3-4 लाख की कमाई, सिर्फ इतने घंटे करना होगा काम

Small Business Ideas

Small Business Ideas 2023: अक्सर आपने देखा होगा कि कोई इंसान अपना खुद का कारोबार शुरू करने की इच्छा रखता है, लेकिन कोई ना कोई बादा उसके काम और इच्छा के बीच आ ही जाती है। कभी पैसों की कमी, तो कभी साधनों की और अगर ये दोनों ही चीजें हों, तो फिर एक अच्छे से सुझाव की कमी। कुछ लोग ये सारी चीजें लगा कर बिजनेस शुरू कर भी लें, तो उसे सक्सेसफुल करने में काफी समय लग जाता है। ऐसे में जरूरत होती है संयोजन की।

हालांकि, आपको पता होना चाहिये कि आप कम पैसे लगा कर भी अच्छा बिजनेस शुरू कर सकते हैं, जिससे की आपकी आय भी ज्यादा होगी और समय भी बचेगा। आप सिर्फ तीन से चार घंटे के भीतर उस बिजनेस से लाखों रूपये कमा लेंगे। आइये जानते हैं कैसे…

कुछ बड़ा करने से पहले छोटे से शुरूआत करें

सफलता के मुकाम तक एक बार में नहीं पहुंचा सकता, इस लिये आपको हर कदम सोच समझ कर और धीरे-धीरे बढ़ाना होगा और इसमें धैर्य की बहुत जरूरत है। आपने एक छोटी चाय की टपरी या किसी मोमो वाले को देखा होगा, जिसका काम दिखने में भले ही आपको छोटा लग सकता है, लेकिन उसकी आय का अनुमान भी आपको सोचने पर मजबूर कर सकता है। अगर आप अपने पैसे खर्च कर कुछ काम शुरू करना चाहते हैं, तो उस छोटे से बिजनेस पर विचार कर सकते हैं। अक्सर खाने पीने की चीजों पर लोग काफी पैसा खर्च करते हैं, जिसमें घाटे की संभावना भी काफी कम होती है।    

अनोखे तरीके से करें शुरूआत

सोशल मीडिया पर आपने एमबीए चाय वाले का नाम सुना होगा। कहने को आप इसे चाय वाला कह सकते हैं, लेकिन इस इंसान के पास एक बड़ा मेन पावर है और देश के कोने कोने में इनकी चाय की दुकान नहीं बल्कि कंपनियां हैं। साथ ही ये ऑनलाइन लोगों के आइडियाज सुन कर उनके बिजनेस में पैसे भी इनवेस्ट करते हैं। इन्होंने अपने काम को एक नया नाम दिया था, जिससे आज इन्होंने इतना नाम कमाया है। ऐसे में आपके लिये भी ये सुझाव है कि आप भी अगर बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो काम भले ही कोई भी हो, लेकिन उसका नाम यूनिक रखें।

जैसी डिमांड, वैसी सर्विस

उदाहरण के तौर पर आप किसी गेदरिंग वाले प्लेसेज़, जैसे जहां सुबह और शाम के वक्त काफी ज्यादा लोग आते-जाते हैं खास कर यंग जनरेशन। वहां आप फास्ट फूड या किसी ऐसी चीज की शॉप खोल सकते हैं, जो ज्यादातर लोग खाना चाहते हैं। पीज्जा, पावभाजी या अन्य चीजें। अगर आपको ये चीजें बनानी नहींम आती, तो आप यूट्यूब का सहारा ले सकते हैं। यहां आप रेसिपीज़ देख कर आराम से सीख सकते हैं। जब आपका बिजनेस बढ़ जाये, तो आप वैरायटीज़ बढ़ा भी सकते हैं। ध्यान रखियेगा आपको अपनी शॉप का नाम यूनिक रखना है।

सजावट और सफाई पर दें ध्यान

कोरोनाकाल बीतने के बाद से लोग बाहर के खाने पर काफी परहेज कर रहे हैं और ऐसी जगह जाना चाहते हैं, जहां साफ सफाई का ध्यान रखा जाता हो। ऐसे में आपको भी ये करना होगा। आज कल के दौर में सेल्फीज़ का काफी प्रभाव बढ़ा है। ऐसे में लोग ऐसी जगह जाना ज्यादा पसंद करते हैं, जहां वे अच्छा अच्छी फोटोज़ ले सकें। तो अगर आप अपनी शॉप को सजाने पर ध्यान देंगे, तो लोग वहां आना चाहेंगे। एक बार अगर उन्हें आप के यहां का खाना पसंद आया, तो वे बार-बार आयेंगे।

सोशल मीडिया का लें सहारा

आज कल लोगों को हर जानकारी सोशल मीडिया से मिलती है। ऐसे में आप अपने बिजनेस के बारे में सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम या फेसबुक पर प्रचार कर सकते हैं। मान लीजिये आपने एक शॉप खोली है और उसका नाम शाही ढाबा रखा है, आप इस नाम से फेसबुक या इंस्टाग्राम पर पेज खोल लें और वहां इससे जुड़ी इनफर्मेशन डालें। इससे लोगों को आपके काम के बारे में पता चलेगा और वे एक बार तो चेक करने जरूर आयेंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *