ऋषभ पंत, केएल राहुल और ईशान किशन के लिए काल बना ये विकेटकीपर, एक झटके में तीनों को कर डाला टी20 वर्ल्ड कप से बाहर
साउथ अफ्रीका दौरे के बाद भारतीय टीम अभी 11 जनवरी से अफगानिस्तान के साथ घर पर ही तीन T20 मैचों की सीरीज खेलेगी। बता दें कि, भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच क्रिकेट इतिहास में पहली बार कोई T20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान पहले ही कर दिया गया है और टीम में कोई भी सीनियर विकेटकीपर खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया गया है।
अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले सीरीज में ऋषभ पंत, केएल राहुल (KL Rahul) और ईशान किशन को मौका नहीं मिला है।जिसके चलते वैसा माना जा रहा है कि इन तीनों खिलाड़ियों को T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भी मौका नहीं मिल सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने काफी प्रभावित किया है। जिसके चलते उन्हें लगातार टीम इंडिया में मौका दिया जा रहा है।
जितेश शर्मा ने किया 3 विकेटकीपर बल्लेबाजों का पत्ता साफ
बता दें कि, 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में T20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है। जिसके लिए बहुत जल्द ही भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है और ऐसा माना जा रहा है कि T20 वर्ल्ड कप 2024 में भी विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में जितेश शर्मा ही बीसीसीआई की पहली पसंद है।
क्योंकि, अफगानिस्तान के खिलाफ सभी सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाजों को मौका नहीं दिया गया है। जिसमें केएल राहुल, ऋषभ पंत और ईशान किशन का भी नाम शामिल है। जितेश शर्मा ने आईपीएल और भारतीय टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर इन खिलाड़ियों का T20 वर्ल्ड कप 2024 से पत्ता साफ कर दिया है।
जितेश शर्मा के पास है सुनहरा मौका
T20 वर्ल्ड कप 2024 से ऋषभ पंत केएल, राहुल और ईशान किशन का पत्ता साफ हो सकता है। क्योंकि, विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा के पास बहुत ही शानदार मौका है। अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले तीन T20 मैचों की सीरीज में अगर जितेश शर्मा बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं तो उनका T20 वर्ल्ड कप में चुना जाना एकदम पक्का हो जाएगा और ऋषभ पंत, केएल राहुल और ईशान किशन की परेशानी बढ़ सकती है।
जितेश शर्मा का करियर
बात करें युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने अब तक मात्र 7 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें 150 की स्ट्राइक रेट से 69 रन बनाए। हालांकि, जितेश शर्मा ने आईपीएल 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली। जितेश शर्मा ने अब तक आईपीएल में 26 मुकाबले खेले हैं। जिसमें 159 की स्ट्राइक रेट से 543 रन बनाए हैं।