रोहित शर्मा ने ‘रैंक टर्नर’ पिच के आरोप पर बंद कर दी बोलती
टीम इंडिया ने राजकोट में इंग्लैंड पर 434 रनों की बड़ी जीत दर्ज की. इसी के साथ कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि भारतीय टीम किसी भी पिच पर मैच जीतने की काबिलियत रखती है. भारत ने तीसरे टेस्ट के चौथे दिन रविवार को जीत के लिए 557 रन का लक्ष्य देकर इंग्लैंड को महज 122 रन पर समेटकर पांच मैच की श्रृंखला में 2-1 से बढ़त बना ली.
इस सीरीज़ के दौरान पिच पर काफी विवाद हो रहा था. मैच के बाद रोहित शर्मा ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि हमने इस तरह के विकेट पर पहले भी काफी मैच जीते हैं, टर्निंग पिच जहां गेंद टर्न लेती है, हमारी मजबूत बनी हुई हैं. इससे हमें संतुलन मिलता है.
रोहित बोले कि हमने कई वर्षों तक नतीजे दिए हैं और हम भविष्य में भी नतीजे हासिल करते रहेंगे. लेकिन हम कुछ निश्चित चीजों पर काबू नहीं रख सकते जैसे हम यह चर्चा नहीं करते कि हमें रैंक टर्नर पिच चाहिए या नहीं. हम मैच से दो दिन पहले स्थल पर आते हैं और वैसे भी हम दो दिन में क्या ही कर सकते हैं?
‘हम किसी भी पिच पर जीत जाएंगे’
पिच को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि क्यूरेटर ही आखिरी फैसला लेते हैं और पिच बनाते हैं. हमारे पास किसी भी विकेट पर खेलने और मैच जीतने की ताकत है. हमने जब दक्षिण अफ्रीका में केपटाउट में मैच जीता था तो हर कोई जानता था कि वो कैसा विकेट था.रोहित ने कहा कि भारतीय टीम ने सभी परिस्थितियों से निकलने का तरीका ढूंढ लिया है जो पहले तीन टेस्ट में देखा जा सकता है.
‘सरफराज रनों का भूखा है’
सरफराज खान के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि उसने घरेलू क्रिकेट में काफी अनुभव हासिल किया है जिससे टीम प्रबंधन को उससे उसके पदार्पण से पहले किसी भी तरह की योजना की चर्चा करने की जरूरत नहीं पड़ी. रोहित ने कहा कि मैंने सरफराज को बल्लेबाजी करते हुए उतना नहीं देखा है. लेकिन उसने मुंबई के लिए मुश्किल परिस्थितियों में रन जुटाये हैं, वह रनों का भूखा है और पिछले चार-पांच वर्षों में वह घरेलू क्रिकेट में लगातार रन जुटा रहा है इसलिये वह अच्छा ही कर रहा है.