वर्ल्ड कप में किया बंटाधार, अब अफ्रीका में कटाई नाक, टीम इंडिया पर बोझ बन चुका है ये बल्लेबाज, भरी जवानी में लेना पड़ेगा संन्यास!

भारतीय टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां पर 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेली जा रही है. पहला मुकाबला भारतीय टीम को शर्मनाक तरीके से गंवाना पड़ा. अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम में कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, हालांकि ज्यादातदर युवा खिलाड़ी निराश प्रदर्शन कर रहे हैं. अफ्रीका दौरे पर एक बल्लेबाज़ को भी मौका दिया गया है. इस बल्लेबाज़ को विश्व कप 2023 में भी मौका दिया गया था, लेकिन ये हर बार निराश प्रदर्शन कर रहा है.

हम बात करने जा रहे हैं टीम इंडिया (Team India)के युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) की, जिन्हें भारतीय टीम में लगातार मौके दिए जा रहे हैं. लेकिन ये खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित नहीं कर सका है. गिल बड़े मंच पर रन बनाने में बुरी तरह विफल रहते हैं. उम्मीद थी कि भारत अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज़ जीतकर इतिहास रचेगा, लेकिन भारतीय बल्लेबज़ों के निराश प्रदर्शन से ऐसा न हो सका. टीम इंडिया की हार का ज़िम्मेदार गिल भी रहे. क्योंकि उन्होंने भी पहले टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन किया.

विश्व कप 2023 में भी उन्होंने कमाल नहीं किया और फाइनल जैसे बड़े मंच पर फ्लॉप हुए. उन्होंने फाइनल में केवल 4 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा अफ्रीका दौरे पर भी उन्होंने पहले 2 टी-20 मैच खेला, जिसके पहले मैच में उन्होंने 0 जबकि, दूसरे मैच में 8 रनों की पारी खेली. वहीं टेस्ट सीरीज़ की बात करें तो उन्होंने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 1 रन तो वहीं दूसरी पारी में 26 रनों का योगदान दिया. गिल का बल्ला अब तक अफ्रीका की सरज़मीं पर फ्लॉप रहा.

भारत के लिए अब तक गिल ने 19 टेस्ट मैच में 31.06 की औसत के साथ 994 रनों को अपने नाम किया है. इसके अलावा 44 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 61.37 की औसत के साथ 2271 रन बनाए हैं. वहीं 13 टी-20 मैच में उन्होंने 26 की औसत के साथ 312 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनके नाम 2 शतक, वनडे में 6, जबकि टी-20 में 1 शतक दर्ज हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *