Sahitya Aaj Tak Kolkata 2024: ‘एनिमल’ पर भड़के Shailesh Lodha, बोले- किसने कहा अल्फा मेल रोता नहीं…
Shailesh Lodha at Sahitya Aaj Tak Kolkata 2024: कोलकाता में साहित्य आजतक का ग्रैंड स्केल पर आगाज हुआ. इस प्रेस्टीजियस मंच पर टीवी एक्टर और कवि शैलेश लोढ़ा ने शिरकत की. आते के साथ ही उन्होंने सभी को अपना दीवाना बना लिया.
एक्टर ने कहा कि मुझसे कोई फिल्टर नहीं है, सीधा दिल से बात आती है और जुबान से जाती है. शैलेश ने इंटरव्यू में फायर बोल बोले और कई मुद्दों पर अपनी राय दी. उन्होंने कई पॉलिटिकल इशू पर भी बात की. अपना बिलीफ बताते हुए उन्होंने कहा कि हवा श्रीराम की वजह से चल रही है.
शैलेश ने अपने बचपन के किस्से से शुरुआत की. एक्टर ने बताया कि कैसे दस साल की उम्र में उनके पिता उन्हें पड़ोसी से स्कूटर उधार लेकर एक शो के लिए लेकर गए थे. जहां दस हजार करीब लोग थे, वहां से बड़ी प्रशंसा मिली. वहीं से उनके करियर की शुरुआत हुई. उन्हें रियलाइज हुआ कि वो लिख सकते हैं. ये सब शब्द उनके अंदर से आते हैं. बातचीत के दौरान शैलेश ने कई कविताएं भी पढ़ी.