Samsung Galaxy Z Fold 6 के फीचर्स लीक, 200MP कैमरा के साथ आएगा नया फोल्डेबेल फोन!

Samsung दुनिया के सबसे शानदार फोल्डेबल स्मार्टफोन बनाने के लिए जानी जाता है. इसकी Galaxy Z Fold सीरीज फोन के दाम Galaxy S मॉडल्स से भी महंगे हैं. ज्यादा दाम के बावजूद फोल्डेबल फोन में पावरफुल कैमरा नहीं मिलता है. मगर साउथ कोरियन कंपनी इस बार फोल्डेबल फोन के कैमरे में बड़ा सुधार कर सकती है. नया फोल्डेबल फोन- Galaxy Z Fold 6 बेहतरीन कैमरा फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें 200MP कैमरा मिलने की उम्मीद है.

सैमसंग के नए फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 6 के कैमरा फीचर्स लीक हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टिप्स्टर Revegnus ने दावा किया कि सैमसंग का नया फोल्डेबल फोन 200MP कैमरा के साथ लॉन्च किया जा सकता है. Galaxy S24 Ultra में भी 200MP का कैमरा मिलता है.

Galaxy Z Fold 6 में 200MP कैमरा

Galaxy S24 Ultra में 200MP प्राइमरी कैमरा है, जो 1/1.3 इंच सेंसर, f/1.7 अपर्चर, ऑटो फोकस और OIS से लैस है. टिप्स्टर के अनुसार कंपनी Galaxy S24 Ultra की तरह Galaxy Z Fold 6 में भी 200MP का मेन कैमरा दे सकती है. यह मौजूदा मॉडल्स के 50MP कैमरा की तुलना में ज्यादा पावरफुल होगा.

कैसा होगा नए फोल्डेबल फोन का कैमरा?

यह एक बड़ा दावा है कि लेकिन अभी तक सैमसंग ने ऑफिशियली इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. ना ही कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 में 200MP कैमरा को कंफर्म किया है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि नए फोल्डेबल फोन में मौजूदा कैमरा को ही बरकरार रखा जा सकता है. इसलिए कैमरा के बारे में पुख्ता जानकारी के लिए इंतजार करना होगा.

क्या सस्ता मिलेगा Z Fold 6?

फिलहाल, Galaxy Z Fold 6 के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. इस स्मार्टफोन को बड़े डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है. एक और लीक के मुताबिक, कंपनी Galaxy Z Fold 6 का सस्ता वर्जन भी लॉन्च कर सकती है. इसका डिजाइन मेन मॉडल के जैसा ही रहने की संभावना है.

सैमसंग के फोल्डेबल फोन की कीमत काफी महंगी है. अब देखना होगा कि नए फोल्डेबल फोन के दाम कस्टमर्स को कुछ राहत देंगे या मौजूदा मॉडल्स की तरह महंगे ही रहेंगे. बता दें कि Galaxy Z Fold 5 की कीमत 1,43,999 रुपये से शुरू होती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *