सत्यपाल मलिक के घर-दफ्तर पर CBI का छापा, J&K में भी 30 ठिकानों पर रेड… कीरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट केस में एक्शन

जम्मू-कश्मीर के कीरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट (Kiru Hydro Electric Project) से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने गुरुवार सुबह पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के दिल्ली स्थित आवास और दफ्तर की तलाशी ली. इसके अलावा केंद्रीय एजेंसी ने गुरूग्राम, चंडीगढ़, पटना, दिल्ली, जोधपुर, बाड़मेर, नोएडा और बागपत में 30 ठिकानों पर छापे डाले. यह मामला किश्तवाड़ में चिनाब नदी पर प्रस्तावित कीरू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के लिए 2019 में 2200 करोड़ रुपये के सिविल वर्क का कॉन्ट्रैक्ट देने में कथित भ्रष्टाचार से जुड़ा है.

बता दें कि सत्यपाल मलिक ने आरोप लगाया था कि उन्हें राज्य का गवर्नर रहते (तब जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश नहीं बना था) परियोजना से संबंधित दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी. बता दें कि वह 23 अगस्त, 2018 से 30 अक्टूबर, 2019 तक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पिछले महीने भी इस केस में चल रही जांच के सिलसिले में दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में लगभग 8 स्थानों पर छापा मारा था.

सीबीआई ने जिन 30 ठिकानों पर छापे मारे उनमें से 8 कथित तौर पर सत्यपाल मलिक से जुड़े बताए जा रहे हैं. इनमें सत्यपाल मलिक के गुरुग्राम स्थित तीन फ्लैट भी शामिल हैं. एशियाड गेम्स विलेज के अपार्टमेंट में भी सीबीआई की टीम पहुंची, जो सत्यपाल मलिक से जुड़ा बताया जा रहा है. पटेल इंजीनियरिंग कंपनी के अधिकारियों के यहां भी केंद्रीय एजेंसी ने तलाशी अभियान चलाया. कीरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में नियमों को ताक पर रखकर कुछ निर्माण संबंधी कॉन्ट्रैक्ट इस कंपनी को देने का आरोप है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *