Second Hand Cars: 5.35 लाख में मिल रही 14.99 लाख वाली Hyundai Creta, ऐसे उठाएं डील का फायदा

हुंडई की पॉपुलर एसयूवी Hyundai Creta भला किसे पसंद नहीं, आप भी इस SUV को खरीदना चाहते हैं लेकिन आपके पास बजट सिर्फ 6 लाख रुपये तक का है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं. आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप इस गाड़ी को 6 लाख रुपये से भी कम कीमत में खरीद पाएंगे, कीमत से आप इतना तो समझ ही गए होंगे कि इस प्राइस में आपको नई क्रेटा तो मिलने वाली नहीं है.
ऑनलाइन कई ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जहां से आप Used Cars को बहुत ही सस्ते में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं कि Creta को आखिर Droom, Spinny और Cars24 जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर कितने में बेचा जा रहा है?
Hyundai Creta कितनी पुरानी?
Olx पर जानकारी से पता चला है कि इस सेकेंड हैंड कार का 2017 मॉडल सिर्फ 5 लाख 35 हजार रुपये में बेचा जा रहा है. डीजल फ्यूल ऑप्शन में उपलब्ध ये गाड़ी सेक्टर 16 नोएडा इलाके में मिल रही है.
दिल्ली रजिस्ट्रेशन वाली इस डीजल कार को 10 साल तक आप चला सकते हैं, ऐसे में इस गाड़ी को आप 2027 तक चलाया जा सकता है. लिस्टिंग से ये भी पता चला है कि ये कार सिंगल ओनर द्वारा बेची जा रही है, ध्यान दें कि ये कार 70 हजार किलोमीटर चल चुकी है. नई क्रेटा डीजल (DSL S) वेरिएंट की कीमत 14,99,990 रुपये (एक्स-शोरूम) है.
(फोटो क्रेडिट- olx)
Cars24 पर जानकारी के अनुसार, सेकेंड हैंड हुंडई क्रेटा का 2016 पेट्रोल वेरिएंट 6 लाख 15 हजार में मिल रहा है. दिल्ली के रोहिणी इलाके में उपलब्ध इस कार को 88,094 किलोमीटर तक चलाया जा चुका है. हरियाणा रजिस्ट्रेशन इस कार को सेकेंड ओनर द्वारा बेचा जा रहा है.
(फोटो क्रेडिट- cars24)
Droom वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक, हुंडई क्रेटा का 2016 डीजल वेरिएंट 6 लाख 15 हजार 625 रुपये में बेचा जा रहा है. इस एसयूवी को 90 हजार किलोमीटर चलाया जा चुका है, ये कार आप लोगों को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में मिलेगी.
(फोटो क्रेडिट- droom)
Hyundai Creta Price in India
हुंडई की इस एसयूवी के पेट्रोल मॉडल की कीमत 10,99,900 रुपये (एक्स शोरूम) से 20,14,900 रुपये (एक्स शोरूम) तक है. वहीं, दूसरी तरफ डीजल वेरिएंट की कीमत 12,55,700 रुपये (एक्स शोरूम) से 20,29,800 रुपये तक (एक्स शोरूम) है.
ध्यान दें
यूज्ड कार खरीदने से पहले गाड़ी के सभी डॉक्यूमेंट्स को अच्छे से वेरिफाई करें. बिना कार की जांच किए पेमेंट करने की भूल न करें. ये खबर केवल आप लोगों की जानकारी के लिए बनाई गई है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *