senior citizen: सीनियर सिटीजन लोगों को कम कीमत में मिलेंगे 1-2BHK फ्लैट

अब बूढ़े माता-पिता की देखभाल के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। शहर में विकास संस्थाएं भविष्य के लिए उपयोगी मॉडल विकसित कर रही हैं। आइडीए ने सीनियर सिटीजन कॉम्प्लेक्स की योजना तैयार की है।

यह उन युवाओं के माता-पिता के लिए कारगर होगी, जो नौकरी या व्यवसाय के चलते विदेश या दूसरे शहरों में रह रहे हैं। ओल्ड एज के लिए जरूरी सभी सेवाओं व सुविधाओं को एक ही स्थान पर उपलब्ध करवाते हुए सोयायटी पैटर्न पर कॉम्प्लेक्स तैयार होगा।

इसमें वन व टू बीएचके के फ्लैट रहेंगे। इनकी कीमत 55 से 65 लाख रुपए रहेगी। आइडीए ने यह प्लान 2019 में तैयार किया था। इसके लिए योजना 134 में जगह तय कर निर्माण भी शुरू कर दिया गया है।

कोरोना के कारण इसमें देरी हुई। अब इसे जल्द पूरा करने का निर्णय लिया है। आइडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा ने बताया, यह प्रोटो टाइप कॉम्प्लेक्स है। इसमें फ्लैट की डिमांड अभी से आने लगी है।

जितने फ्लैट नहीं हैं, उससे तीन गुना लोग पूछताछ कर चुके हैं। इस साल सीनियर सिटीजन को यह सौगात दी जाएगी। बजट में इस कॉम्प्लेक्स के लिए 10.50 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

यह रहेगी व्यवस्था

-32 फ्लैट व बहुउद्देशीय हॉल।

-चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग।

-फिसलन रहित फर्श।

-चिकित्सा सहायता कक्ष, इसी में फिजियोथैरेपी की सुविधा।

-24 घंटे एंबुलेंस सेवा।

-8 दुकानें, जहां मेडिकल शॉप, सुपर स्टोर, फल व सब्जी सहित वृद्धजनों की जरूरत का सामान मिलेगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *