Old गुरुग्राम में मेट्रो चलाने की योजना होगी तैयार, इन जगहों पर बनाए जाएंगे इतने मेट्रो स्टेशन

गुरुग्राम नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने ओल्ड गुरुग्राम में मेट्रो संचालन के लिए गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) के गठन का प्रारूप तैयार कर लिया है। इस कंपनी की शुरुआत में कम से कम 20 करोड़ रुपये की पूंजी होगी। इसमें केंद्र और प्रदेश सरकार की बराबर की हिस्सेदारी रहेगी।

नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अरुण गुप्ता की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, इस कंपनी का रजिस्टर्ड कार्यालय एचएसवीपी ऑफिस, सेक्टर 4, पंचकूला रहेगा।

इसमें शुरुआत में केंद्र और राज्य सरकार की हिस्सेदारी 10-10 करोड़ रुपये होगी। इसके अलावा राज्य सरकार की तरफ से इस कंपनी में पांच निदेशक प्रस्तावित किए हैं।

इनमें नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग और वित्तीय विभाग से प्रशासनिक सचिव, हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (एचएमआरटीसी) के प्रबंध निदेशक, जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और गुरुग्राम नगर निगम के आयुक्त शामिल हैं।

बता दें कि हरियाणा सरकार ने ओल्ड गुरुग्राम में मेट्रो संचालन के लिए एचएमआरटीसी का गठन किया था। डीपीआर को मंजूरी के लिए जब केंद्र सरकार को भेजा गया तो इस कंपनी पर आपत्ति जताई गई, जिसके बाद गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड के गठन का प्रस्ताव मंजूर हुआ।

इन स्थानों पर बनाए जाएंगे मेट्रो स्टेशन :

डीपीआर के मुताबिक, ये मेट्रो एलिवेटिड होगी। इसमें सेक्टर 45, साइबर पार्क, सेक्टर 47, सुभाष चौक, सेक्टर 48, सेक्टर 72ए, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेस छह,

सेक्टर 10, 37, गांव बसई, सेक्टर 9, 7, 4, 5, अशोक विहार, सेक्टर 3, बजघेड़ा रोड, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार, सेक्टर 23ए, सेक्टर 22,

उद्योग विहार फेस 4 और 5, साइबर सिटी स्टेशन प्रस्तावित हैं। डीपीआर के अनुसार ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो को द्वारका एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाना है, जिसके तहत सेक्टर 101 में मेट्रो स्टेशन के निर्माण का प्रस्ताव है। मेट्रो चलने से लोगों को काफी राहत मिलेगी।

यह है योजना

केंद्र सरकार ने ओल्ड गुरुग्राम में मेट्रो की डीपीआर को मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके मुताबिक 28.50 किमी लंबी मेट्रो लाइन डाली जाएगी। इसमें 27 मेट्रो स्टेशन होंगे।

मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से नई मेट्रो की शुरुआत होगी, जो साइबर सिटी से जाकर मिल जाएगी। करीब 5452 करोड़ का खर्च आएगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *