प्रेम करने का नजरिया बदल देंगी 2023 की ये 5 फ़िल्में, एक मूवी हो गई थी पाकिस्तान में बैन

2023 की फिल्मों में हमने खूब एक्शन देखा. खूब हिंसा देखी. इन फिल्मों ने पैसा भी खूब कमाया. लेकिन हर सभ्यता ने प्रेम, इमोशंस और सम्बंधों को सदा हिंसा से ऊपर रखा है. और कुछ फ़िल्में भी इस साल ऐसी रहीं, जिन्होंने प्रेम करना सिखाया. प्रेम करने का अलग नज़रिया पेश किया. मानव मन की प्रेमिल पड़ताल करने की कोशिश की.

इन फिल्मों में ‘एनिमल’ जैसी पाश्विक हिंसा नहीं है, न ही ‘जवान’ जैसा ऐक्शन है. इनमें मानवीय संबंधों की सुंदरता है. ऐसी ही 5 फ़िल्मों के बारे में आपको बता देते हैं, तुरंत देख लें.

1. थ्री ऑफ़ अस

‘थ्री ऑफ़ अस’ स्वानंद किरकिरे, शेफाली शाह, जयदीप अहलावत ने मुख्य किरदार निभाए हैं. अविनाश अरुण ने इसे डायरेक्ट किया है. ये फिल्म एक प्रेम की डिबिया है, जिसमें गिरे तीन सुख तमाम दुःखों से जीत गए. एक महिला, जिसे डिमेंशिया हो गया है. वो धीरे-धीरे सब भूल रही है. ऐसे में वो पति के साथ अपने बचपन के प्यार से मिलने आई है. इस फिल्म को देखना किसी कविता को पढ़ने जैसा है.

2. जॉयलैंड

इस फिल्म को पाकिस्तान में पहले बैन कर दिया गया था. हालांकि बाद में बैन हटा. इसे ऑस्कर में भेजा गया. ‘जॉयलैंड’ लाहौर के एक मिडल क्लास परिवार की कहानी है. पितृसत्ता और दकियानूसी विचारों में गले तक डूबा हुआ परिवार. परिवार का छोटा बेटा हैदर, बिब्बा के प्रेम में पड़ जाता है. बिब्बा एक थिएटर आर्टिस्ट है. डांसर भी है. मगर वो खुद को ट्रांसजेंडर के तौर पर आइडेंटिफाई करती है. पाकिस्तान जैसे देश में हैदर और बिब्बा के प्रेम को पूरा होने में किस किस्म की दिक्कतें आती हैं, ‘जॉयलैंड’ इसी बारे में बात करती है.

3. पास्ट लाइव्स

ये फिल्म डायरेक्टर सेलीन सॉन्ग की ज़िंदगी में घटी असल घटनाओं से प्रेरित है. दो बचपन के दोस्त किसी कारणवश अलग हो जाते हैं. फिर सालों बाद उनकी मुलाक़ात होती है. और फिर खिलता है प्रेम का फूल, और ये फिल्म देखते हुए हमारे मन में उठता है भावनाओं का ज्वार. इस बार के गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में इसे बेस्ट फिल्म का पुरस्कार भी मिला था.

4. सप्त सागरदाचे एलो साइड ए

‘सप्त सागदाचे एलो साइड ए’ एक कन्नड़ा फिल्म है. रक्षित शेट्टी और रुक्मिणी वसंत ने मुख्य भूमिकाएं निभाई है. फिल्म की कहानी मनु और प्रिया के प्यार की है. दोनों मिडल क्लास फैमिली से हैं. उनमें प्रेम होता है. हालात मनु को जेल पहुंचा देते हैं, और प्रिया के साथ उसका रिश्ता खतरे में पड़ जाता है. फिर शुरू होता है प्रेम संघर्ष. इस फिल्म का सीक्वल भी इसी साल ‘सप्त सागरदाचे एलो साइड बी’ के नाम से रिलीज हो चुका है.

5. फॉलेन लीव्स

‘फॉलेन लीव्स’ 2023 में आई एक बहुत सुंदर लव स्टोरी है. एक महिला सुपरमार्केट में काम करती है. एक रात उसकी अपनी तरह के नितांत अकेले पुरुष से मुलाकात होती है. वो शराबी भी है. तमाम मुसीबतों और मिसअंडरस्टैंडिंग के बावजूद, दोनों अपना रिश्ता आगे बढ़ाने की जद्दोजहद करते हैं. इस जर्मन फिल्म को अकी कौरिस्मकी ने डायरेक्ट किया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *