शेरवानी, साफा और घोड़ी… इटली वाले दूल्हे ने हिंदू बनकर कैसे रचाई एमपी की कुड़ी से शादी देखिए

एमपी की पर्यटन नगरी खजुराहो में विदेशी दुल्हे को घोड़ी पर देखकर लोग हैरान थे। यह किसी फिल्म की शूटिंग नहीं, घोड़ी पर सवार गोरा लड़का दूल्हा ही थी। दूल्हे का नाम गुईदो है, जो इटली का रहने वाला है। गुईदो नाम अब इतिहास हो गया है। उसने अपने प्यारा को पाने के लिए सनातन धर्म अपना लिया है। सनातन धर्म अपनाने के बाद गुईदो का नाम पंडित गोविंद शर्मा है। गोविंद शर्मा ने भारतीय लड़की से हिंदू रीति-रिवाज के साथ खजुराहो में शादी की है।

इस शादी की चर्चा पूरे मध्य प्रदेश में है। सबसे खास बात यह है कि इटली से आए दूल्हे ने सनातन धर्म अपना लिया है। हिंदू बनने के बाद खजुराहो में विधि-विधान से शादी की सारी रस्में निभाई है। वहीं, इस शादी में दोनों परिवारों के सदस्यों ने हिस्सा लिया है।

दरअसल, गुईदो से गोविंद शर्मा बने इटालियन युवक की शादी खजुराहो के पंडित परिवार की बेटी से हुई है। शादी में सारी रस्में निभाई गई है। इसके लिए गोविंद शर्मा का परिवार भी इटली से आया था। ​विवाह के दौरान मंडप, मायना, हल्दी, मेहंदी रस्म, टीक सहित बारात, वरमाला और फिर सात फेरे और कन्यादान की रस्में निभाई गईं।

खजुराहो के रहने वाले पं. सुधीर शर्मा की बेटी सरिता शर्मा इटली की यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। इसी दौरान उसे इटली के गुईदो से प्रेम हो गया था। दोनों परिवारों को जब पता चला तो उनलोगों ने दोनों के विवाह की अनुमति प्रदान कर दी। तय किया गया कि विवाह खजुराहो में ​हिंदू रीति-रिवाज से होगा। गुइदो के परिजन से इसमें सहर्ष सहमति जता दी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *